खेल

भारतीय टीम के चयन से पहले लखनऊ-मुंबई की भिड़ंत, राहुल पर नजरें

लखनऊ । आईपीएल 2024 के 48वें मैच में मंगलवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स का सामना मुंबई इंडियंस से है। टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के चयन से पहले केएल राहुल के लिए दूसरे विकेटकीपर के रूप में चयन का दावा पुख्ता करने का एक और मौका होगा। उन पर सभी की निगाहें होंगी। विश्व कप के लिए टीम का एलान एक मई को हो सकता है।
राहुल का स्ट्राइक रेट चिंता का सबब
टी20 क्रिकेट में राहुल का स्ट्राइक रेट चिंता का सबब रहा है। पावरप्ले में फील्डिंग पाबंदियों के बावजूद राहुल आईपीएल में धीमी शुरुआत करते आए हैं। हालांकि, इस सत्र में इसमें बदलाव किया। इस सीजन अभी तक वह 144.27 की औसत से 378 रन बना चुके हैं। वहीं, ऋषभ पंत का स्ट्राइक रेट 160.60 और संजू सैमसन का 161.08 का स्ट्राइक रेड रहा है । पंत की जगह टी20 विश्व कप टीम में लगभग पक्की है। उन्होंने कार दुर्घटना से उबरने के बाद विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिये आक्रामक पारियां खेलकर संजू ने भी अपना दावा मजबूती से रखा है। ऐसे में राहुल को अधिक आक्रामक खेलना होगा ताकि उनकी टीम बड़ा स्कोर बना सके और वह भी अपना दावा मजबूत कर सकें।
डिकॉक-स्टोइनिस को बनाने होंगे रन
लखनऊ को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने सात विकेट से हराया था। अब क्विंटोन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन पर तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी होगी। उनके सामने मुंबई का गेंदबाजी आक्रमण है जिसकी दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने रविवार को मैदान के चारों ओर जमकर धुनाई की थी।

जेक फ्रेजर ने काफी प्रभावित किया
युवा जेक फ्रेजर मैकगर्क के स्ट्रोक्स का मुंबई के गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। जसप्रीत बुमराह जैसे विश्व स्तरीय गेंदबाज ने भी 19 रन पहले ओवर में दे डाले। ल्यूक वुड और हार्दिक पांड्या तो काफी महंगे साबित हुए। मुंबई की टीम अंकतालिका में नौवें स्थान पर है और प्लेआफ की दौड़ में बने रहने के लिए उसे सारे मैच जीतने होंगे।

मुंबई को सूर्यकुमार से उम्मीद
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टी20 में नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव से उम्दा पारियों की उम्मीद होगी। इस सत्र में बल्ले और गेंद दोनों से नाकाम रहे हार्दिक को विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मुंबई और लखनऊ के बीच अब तक आईपीएल में चार मुकाबले हुए हैं। इसमें से लखनऊ ने तीन और मुंबई ने एक मैच जीता है। मुंबई ने लखनऊ के खिलाफ एकमात्र मैच पिछले साल एलिमिनेटर में जीता था।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
लखनऊ सुपर जाएंट्स: क्विंटन डिकॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, पीयूष चावला, ल्यूक वुड/गेराल्ड कोएत्जी, जसप्रीत बुमराह, नुवान तुषारा

Related Articles

Back to top button