मनोरंजन समाचार

पैपराजी से नाराजगी पर बोलीं तापसी पन्नू

पैप्स से एक्स्ट्रा स्वीट बनने वालों को कहा ‘लाजवंती’, बोलीं- मुझे माफ करें, मैं ऐसी नहीं बन सकती
तापसी पन्नू कई बार पैपराजी पर नाराज होती नजर आई हैं। इस बारे में चर्चा करते हुए तापसी ने एक इंटरव्यू में कहा- मैं रियल हूं और केवल म्यूचुअल रिस्पेक्ट की उम्मीद करती हूं। जो एक्टर्स पैपराजी के सामने एक्स्ट्रा स्वीट बनते हैं, ऐसे लोगों को तापसी ने लाजवंती नाम दिया है। तापसी का कहना है कि वो इस तरह का दिखावा नहीं कर सकती हैं। एक्ट्रेस ने साफतौर पर कहा- मुझे माफ करें, लेकिन मैं लाजवंती नहीं बन सकती।
तापसी ने कहा- भले ही लोग मुझे अजीब समझते हों, लेकिन मैं केवल रियल रहने की कोशिश करती हूं। उन्होंने कहा- अगर आप मुझसे बात करते हैं, तो मैं बातचीत करूंगी, लेकिन अगर आप ये कहते हैं कि, आपकी पिछली फिल्म नहीं चली, तो कैसा लगता है? या ‘इतनी देर से खड़ी हैं, फोटो तो दे दो फिर। आप मुझसे इस तरह की बातें करेंगे तो मैं आपसे बातचीत नहीं कर पाऊंगी। क्योंकि यहां म्यूचुअल रिस्पेक्ट की जरूरत है। तापसी ने कहा- अगर आप किसी ऐसी जगह पर आ आते हैं, जहां मैं काम नहीं कर रही हूं। ऐसे में आप मुझसे ये उम्मीद नहीं कर सकते हैं कि मैं आपको एंटरटेन करुं।
कुछ महीने पहले तापसी डिनर के बाद रेस्टोरेंट से निकलीं तो उन्होंने देखा कि पैपराजी उनकी कार को घेरे खड़े हुए थे। ये देखकर तापसी भड़क गईं थीं और उन्होंने पैपराजी को ताना मारते हुए कार से दूर हटने की रिक्वेस्ट की थी। इस इंसीडेंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पैपराजी उनके सामने से हट नहीं रहे थे, तो तापसी उनसे कई बार हटने के लिए बोले जा रही थीं।
फिल्म दोबारा के प्रमोशन के दौरान तापसी एक इवेंट में लेट पहुंची थीं तब उनकी पैपराजी से बहस हो गई थी। जब पैपराजी ने उनसे कहा कि हम आपका काफी देर से वेट कर रहे हैं तो तापसी ने कहा कि आप मुझे क्यों डांट रहे हो। मुझे जो टाइम दिया गया है, मैं उस टाइम पर आ रही हूं। आप मुझसे ढंग से बात कीजिए।

Related Articles

Back to top button