आगरा

24 घंटे बाद शुरू हुआ पोस्टमॉर्टम

मंगलवार सुबह लड़की ने सुसाइड किया था, परिजनों का आरोप- डॉक्टर नहीं सुनते
आगरा (दीक्षित टाइम्स) । आगरा में पोस्टमॉर्टम हाउस में 24 घंटे बाद एक बॉडी का पोस्टमॉर्टम हुआ। मंगलवार सुबह एक लड़की ने सुसाइड किया था। मंगलवार 12 बजे तक उसकी बॉडी पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंच गई थी। बुधवार दोपहर लगभग एक बजे उसका पोस्टमॉर्टम शुरू हुआ। परिजनों को अनुमति के लिए परेशान किया गया।

थाना न्यू आगरा के नगला हवेली की रहने वाली 16 साल की एक लड़की ने मंगलवार सुबह सुसाइड कर लिया था। उसके परिजनों ने बताया कि लड़की सोमवार रात आराम से घरवालों के साथ खाना खाकर सोई थी। अपने दादा से किताबों के लिए 100 रुपए भी लिए थे। सुबह बगल के कमरे में देखा तो अपनी मां की साड़ी का फंदा बनाकर उसने सुसाइड कर लिया था। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मंगलवार 12 बजे तक पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया। परिजन भी पहुंच गए। शाम तक पोस्टमॉर्टम नहीं हुआ। परिजनों ने पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर से गुजारिश की। उन्होंने कहा कि मेरी ड्यूटी शाम 7 बजे खत्म हो रही है। रात में पोस्टमॉर्टम के लिए मजिस्ट्रेट की परमिशन लेकर आओ। परिजन किसी तरह रात में ही परमिशन ले आए। लेकिन पोस्टमॉर्टम नहीं हुआ।

दोपहर में शुरू हुआ पोस्टमॉर्टम
परिजनों का आरोप है कि मंगलवार को भी डॉक्टर हर पोस्टमॉर्टम के बाद ब्रेक पर चले जाते थे। सोमवार की बॉडी भी रखी हुई थीं। कोई सुनवाई नहीं थी। रात में परमिशन ले आए। कागज भी जमा करा दिए। इसके बावजूद पोस्टमॉर्टम नहीं हुआ। बुधवार सुबह 10 बजे परिजन फिर से पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे। दोपहर लगभग एक बजे बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए लेकर गए।

पहले भी हो चुके हैं मामले
पोस्टमॉर्टम हाउस पर लगातार शिकायतें मिल रही हैं। दो दिन पहले ही पोस्टमॉर्टम के बाद बॉडी लेने के लिए एक पिता से 600 रुपए लेने का मामला आया था। उससे पहले भी कई बार पोस्टमॉर्टम के नाम पर पैसे लेने की शिकायतें मिल चुकी हैं। 11 फरवरी को लॉयर्स कॉलोनी में रहने वाले युवक ने मां और बेटे के हत्या कर सुसाइड कर लिया था। उनके परिजनों से भी दो हजार रुपए की मांग की गई थी। काफी बहस के बाद परिजनों ने 1500 रुपए दिए थे।

Related Articles

Back to top button