अंतरराष्ट्रीय

संपत्ति सर्वे, मंगलसूत्र ने बढ़ाया सियासी तापमान

 

नई दिल्ली। दूसरे चरण के मतदान में कुछ ही समय बचा है। ये वही चरण है, जहां से पिछले लोकसभा चुनाव में चरण दर चरण बीजेपी ने विपक्ष के खिलाफ लीड बनाकर रखी थी, लेकिन इस दूसरे चरण से पहले देश का सियासी तापमान बढ़ गया है। 2024 के चुनाव की लड़ाई संपत्ति सर्वे से मुसलमान और मंगलसूत्र तक आ गई है। भले की कांग्रेस चुनाव आयोग से पीएम के बयान को लेकर शिकायत कर चुकी है, लेकिन बयानबाजी अब भी जारी है। जहां पीएम मोदी ने घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए मंगलसूत्र और मुस्लिम आरक्षण को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा तो वहीं अब कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पलटवार किया है। प्रियंका ने कहा कि उनकी मां यानी सोनिया गांधी का मंगलसूत्र देश के लिए कुर्बान हुआ है।
16 दिन पहले आए कांग्रेस के घोषणा पत्र और तेलंगाना में राहुल गांधी के बयान के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो मुद्दा उठाया, अब उसे पूरी बीजेपी ने उठा लिया है. अमित शाह से लेकर मोहन यादव और गजेंद्र शेखावत तक इसे मुद्दा बना रहे हैं। दरअसल, बांसवाड़ा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि अगर कांग्रेस की सरकार आई तो वो लोगों की संपत्तियां लेकर ज्यादा बच्चों वालों और घुसपैठियों को बांट देगी. मोदी ने कहा था, पहले जब इनकी सरकार थी तब उन्होंने कहा था कि देश की संपत्ति पर पहला हक मुसलमानों का है। इसका मतलब ये संपत्ति इकट्ठा करते किसको बांटेंगे? जिनके ज्यादा बच्चे हैं, उनको बांटेंगे। घुसपैठियों को बांटेंगे। क्या आपकी मेहनत का पैसा घुसपैठियों को दिया जाएगा? आपको मंजूर है ये?
उन्होंने आगे कहा था, ये कांग्रेस का मेनिफेस्टो कह रहा है कि वो मां-बहनों के गोल्ड का हिसाब करेंगे. उसकी जानकारी लेंगे और फिर उसे बांट देंगे। और उनको बांटेंगे जिनको मनमोहन सिंह की सरकार ने कहा था संपत्ति पर पहला अधिकार मुसलमानों का है। भाइयों-बहनो ये अर्बन नक्सल की सोच, मेरी मां-बहनों, ये आपका मंगलसूत्र भी नहीं बचने देंगे। ये यहां तक जाएंगे।

प्रियंका का मंगलसूत्र पर पलटवार
कांग्रेस महासचिव ने बेंगलुरु में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी के मंगलसूत्र वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, पिछले 2 दिनों में अब ये शुरू हुआ है कि कांग्रेस के लोग आपका मंगलसूत्र और सोना छीनना चाहते हैं। 70 सालों से ये देश स्वतंत्र है, 55 सालों के लिए कांग्रेस की सरकार रही तब क्या किसी ने आपका सोना छीना और आपके मंगलसूत्र छीने? जब देश में जंग हुई थी तब इंदिरा गांधी ने अपना सोना देश को दिया था और मेरी मां का मंगलसूत्र (राजीव गांधी) इस देश को कुर्बान हुआ है।

कांग्रेस के घोषणा से शुरू हुआ विवाद
इसी महीने चार तारीख को कांग्रेस 48 पन्नों का घोषणा पत्र लेकर आई। इसमें पांच न्याय और 25 गारंटी जनता को कांग्रेस ने दी। घोषणापत्र में आर्थिक न्याय से जुड़े पेज नंबर 28 के पॉइंट नंबर 21 में लिखा है कि कांग्रेस नीतियों में उपयुक्त बदलाव करके धन और आय के मामले में बढ़ती असमानता का समाधान करेगी। घोणषा पत्र के पेज नंबर 6 पर कांग्रेस ने हिस्सेदारी न्याय और सामाजिक न्याय के तहत लिखा है कि आर्थिक सामाजिक जाति गणना कराएगी। आर्थिक सामाजिक स्थिति का पता लगाएगी। फिर कांग्रेस सुधार के लिए कदम उठाएगी। तो क्या इसे ही बीजेपी कांग्रेस की तरफ से लोगों की संपत्ति बांट देने वाले दावे के साथ प्रचारित कर रही है? अब अगला दावा है कि मुस्लिमों को संपत्ति बांट दी जाएगी? इस बारे में घोषणा पत्र पर जब देखते हैं तो पता चलता है कि पेज नंबर 7 पर अल्पसंख्यक के तहत लिखा गया है कि तानाशाही या बहुसंख्यकवाद के लिए देश में कोई जगह नहीं है। कांग्रेस भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकार को बनाए रखने और रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। पेज नंबर 8 पर लिखा है कि संविधान के तहत अल्पसंख्यकों के मौलिक अधिकार कांग्रेस बरकरार रखेगी। शिक्षा रोजगार व्यवसाय, सेवाओं, खेल, कला के बढ़ते अवसरों का पूरी तरह लाभ उठाने में अल्पसंख्यकों को प्रोत्साहित और सहायता करेगी। अल्पसंख्यकों के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए आसान कर्ज देने की नीति बनाएगी। अल्पसंख्यकों को शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, सरकारी नौकरी, लोक निर्माण अनुबंध, कौशल विकास, खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों में बिना किसी भेदभाव उचित अवसर मिले।

Related Articles

Back to top button