ताजा खबर

इंडियन स्टूडेंट्स से US ने कमाए थे 24 हजार करोड़ रु. जानें ऐसे ही FACTS

इंटरनेशनल डेस्क.हाल ही में डोनाल्ड ट्रम्प ने इंडियन स्टूडेंट्स को टैलेंटेड बताया था। यह भी कहा था पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्हें यूएस से नहीं निकाला जाएगा। दरअसल, आपको बता दें कि चीन के बाद यूएस इकोनॉमी में हमारे स्टूडेंट्स का कॉन्ट्रिब्यूशन सबसे ज्यादा है। 2014-15 में इंडियन स्टूडेंट्स ने दिए 24,000 करोड़ रुपए से ज्यादा…
– मार्च में ट्रम्प ने कहा था, “हम चाहें या न चाहें वो हमें पैसे देते हैं और हम उन्हें पढ़ाते हैं। बहुत स्मार्ट लोग होते हैं।”
– 2014-15 में करीब 1.33 लाख इंडियन स्टूडेंट्स ने यूएस की इकोनॉमी में 24,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का कॉन्ट्रिब्यूट किया था।
– यह पहले की तुलना में 29.4% ज्यादा है। चीन के बाद भारत दूसरा ऐसा देश है, जहां से ज्यादा संख्या में स्टूडेंट यूएस पढ़ने जाते हैं।
– इंटरनेशनल एजुकेशनल एक्सचेंज पर ओपन डोर्स (2015) की रिपोर्ट के मुताबिक, यूएस में पढ़ने वाले फॉरेन स्टूडेंट्स में 13.6% इंडियन हैं।

Related Articles

Back to top button