शिक्षा समाचार

नर्सरी एडमिशन: पहली मेरिट के एडमिशन के बाद भी सीटों की जानकारी नहीं

ईडब्ल्यूएस श्रेणी का पहली मेरिट का नर्सरी दाखिला समाप्त हो चुका है। लेकिन अभी तक सभी स्कूलों ने सीटों की जानकारी नहीं दी। इतना ही नहीं, रद्द सीटों व जिन सीटों पर दाखिला नहीं हुआ, उनका कारण तक नहीं बताया जा रहा है।

स्कूल संघ का दावा है कि राजधानी के करीब 70 फीसदी स्कूलों ने जानकारी दे दी है। वहीं निदेशाल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जानकारी सभी ने नहीं दी है। निदेशालय को सभी स्कूलों के ईडब्ल्यूएस दाखिले के ब्योरे का इंतजार है। दरअसल, ब्योरा मिलने के बाद ही पता चल पाएगा कि किस स्कूलों में इस श्रेणी की सीटें खाली हैं।

सीटें खाली रहने पर दसरी मेरिट जारी होगी। दिल्ली सरकार मेरिट शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट पर जारी करेगी। माना जा रहा है कि 23 मार्च के बाद दूसरी मेरिट पर फैसला लिया जाएगा। उधर, अभिभावकों में असमंजस की स्थिति में हैं। इनका कहना है कि, ‘हमारे बच्चों का मेरिट में नंबर आया था मगर स्कूल ने दस्तावेज अधूरे बताकर दाखिला नहीं दिया। क्या हम दूसरी मेरिट में नंबर आएगा? दस्तावेज किस आधार पर खारिज हुए?’ बता दें कि जिनकी सीटे रद्द हुईं हैं हर स्कूल दाखिला रद्द होने का कारण नहीं बता रहा है।

Related Articles

Back to top button