खेल समाचार

मोदी के मंत्री बोले- हिंदू-मुस्लिमों के 2-2 ही बच्चे हों, तभी बेटियां महफूज रहेंगी

पटना. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने टू चाइल्ड पॉलिसी पर ऐसा बयान दिया है, जिससे कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो सकती है। उन्होंने कहा कि यदि भारत में टू चाइल्ड पॉलिसी को लागू नहीं किया गया तो बेटियां सेफ नहीं रहेंगी। हो सकता कि पाकिस्तान की तरह हमें उन्हें भी पर्दे में रखना पड़े। पॉपुलेशन कंट्रोल के नियमों पर क्या बोले मोदी के मंत्री…
– गिरिराज ने बुधवार को पश्चिम चम्पारण के बगहा में यह स्पीच दी।
– इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, सिंह ने कहा- ”हिंदू को दो और मुसलमान को भी दो ही बच्चे होने चाहिए। हमारी आबादी घट रही है। बिहार में सात जिले ऐसे हैं जहां हमारी जनसंख्या घट रही है। जनसंख्या नियंत्रण के नियम को बदलना होगा। तभी हमारी बेटियां सुरक्षित रहेंगी। नहीं तो हमें भी पाकिस्तान की तरह अपनी बेटियों को पर्दे में बंद करना होगा।”
– गिरिराज के कहने का मतलब बिहार के किशनगंज और अररिया जैसे जिलों से था, जहां मुस्लिम आबादी हिंदुओं के मुकाबले बढ़ रही है।
घट रही है हिंदुओं की पॉपुलेशन
– गिरिराज सिंह ने कहा- “आजादी के बाद देश में हिंदुओं की आबादी 90 फीसदी थी, जो आज कम होकर 72-74 फीसदी रह गई है।”
– “जिस तरह हमने आर्यावर्त ( भारत का पुराना नाम) और जम्बू द्वीप खोया, उसी तरह भारतवर्ष भी खो देंगे।”
– “साधु-संत धर्म को बचा सकते हैं। इसलिए उन्हें अपनी धर्म यात्रा सालभर जारी रखनी चाहिए।”

Related Articles

Back to top button