ताजा खबर
इन 8 जगहों पर भूलकर भी न रखें अपना फोन, हो सकता है बड़ा नुकसान
गैजेट डेस्क। आजकल हमारा फोन हमेशा हमारे साथ होता है। हम कहीं भी जाए फोन को अपने साथ ही ले जाते हैं। जो सेफ्टी के लिहाज से ठीक भी है। लेकिन कुछ जगहें ऐसी हैं जहां फोन को ले जाना या रखना उसकी सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं है।यहां न रखें फोन…
1. बैक पॉकेट में
फोन पर बैठने से फोन मुड़ सकता है जो फोन की बैटरी और फोन दोनों के लिए सही नहीं है। इससे फोने क्रेश होने के साथ ही बैटरी खराब हो सकती है। फोन पर प्रेशर पड़ने से उसकी बैटरी पर बुरा असर पड़ता है। साथ ही पॉकेट में रखे कॉइन और चाबियों से फोन पर स्क्रैच आ जाते हैं।