मथुरा

बांके बिहारी कॉरिडोर का विरोध करने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष


मथुरा । बांके बिहारी मंदिर में कॉरिडोर निर्माण का विरोध कर रहे लोगों के बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे। अजय राय ने मंदिर के गोस्वामियों, स्थानीय निवासियों और बहुओं के साथ सांकेतिक धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि हम आप लोगों के साथ हैं। हम बनारस की तरह मथुरा का विनाश नहीं होने देंगे।
अजय राय ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने बनारस का विनाश कर दिया। इसी के नाते वह बनारस में सात राउंड हारे हैं। देख लेना वह और भी बुरी हार हारेंगे। आप सबके साथ कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता खड़ा है।
दरअसल बांके बिहारी कॉरिडोर निर्माण और अध्यादेश का विरोध रुकने का नाम नहीं ले रहा। पिछले 8 दिन से मंदिर के पुजारी अलग अलग तरह से विरोध कर अपने आक्रोश का इजहार कर रहे हैं।
अजय राय ने कहा, हम कॉरिडोर के अधिग्रहण करने का विरोध करने के लिए आप सबके साथ खड़ा हूं।हमारे साथी गण गोस्वामी परिवार और यहां मथुरा के लोग इस कारीडोर के विरोध में खड़े हैं। बनारस में मोदी जी ने कारीडोर के नाम पर मॉल बना दिया।
ये बांके बिहारी ये कुंज की गलियां जो पूरे विश्व में प्रसिद्ध है उसको बरबाद किया जा रहा है। जबकि चाहिए कि अगर कुछ निर्माण करना है और कुछ बनाना है तो यहां के लोगों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए।
कुंज गलियों की बहुओं ने भी अजय राय से कहा कि हमारी कुंज गलियां वैसी ही चाहिए जैसी पहले से हैं। हम यहां के अधिग्रहण और निर्माण का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने अजय राय से इसको लेकर सपोर्ट करने को कहा।
अजय राय ने कहा कि हम लोग आपके साथ हैं। बहुओं ने चीफ जस्टिस आॅफ इंडिया से भी मामले की गुहार लगाई। कहा की हमारी आपसे ही उम्मीदें हैं। आप ही आइए और हमारा न्याय करिए।
गुरुवार की दोपहर को बांके बिहारी मंदिर के गोस्वामी परिवार की महिलाएं मंदिर पर प्रदर्शन करने पहुंची। यहां उन्होंने मुख्य द्वार पर खड़े होकर जमकर नारेबाजी की। हाथों में तख्तियां लिए इन महिलाओं ने काली पट्टी भी विरोध स्वरूप बांध रखी थी। पारंपरिक वेषभूषा में यह महिलाएं प्रदेश सरकार और अधिकारियों को कोसती हुई नजर आईं।

Related Articles

Back to top button