पहनावा

ऑफिस में बोल्ड लिप कलर लगाना नहीं है पसंद, ट्राय करें ये 5 न्यू़ड लिपस्टिक

ऑफिस में अक्सर हम बोल्ड लिप कलर लगाने से झिझकते हैं. हालांकि, अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखें तो इन लिप कलर को एलीगेंट लुक देना मुश्किल काम नहीं है. फिर भी अगर आप बोल्ड कलर लगाने को लेकर कॉन्फिडेंट नहीं है और ऐसे कलर्स की तलाश में हैं, जो आपके ऑफिस के लिए परफेक्ट हो तो न्यूड लिपस्टिक शेड आपके लिए ही है. आपको न्यूड लिपस्टिक के कई शेड्स मिल जाएंगे. अगर आप भी आपने लिए ऐसे लिप कलर ढूंढ रही हैं, तो यहां जानिए कौन-सी न्यूड लिपस्टिक शेड को इस सीजन अपने मेकप किट का हिस्सा बनाएं.

Related Articles

Back to top button