Uncategorized

बहन के घर आये युवक ने फांसी लगा की आत्महत्या:कन्नौज का रहने वाला था युवक, 7 महीने पहले हुई थी शादी

फर्रुखाबाद में बहन के घर आये भाई ने नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पंहुचकर की जांच पड़ताल की।

पड़ोसी जनपद कन्नौज की सदर की कोतवाली की मानीमऊ चौकी क्षेत्र के ग्राम राजा का पुरवा कुसुमखोर निवासी 22 वर्षीय जितेन्द्र राजपूत पुत्र रामदयाल अपनी पत्नी सोनी के साथ जनपद फर्रुखाबाद के थाना कादरी गेट के मोहल्ला कछियाना निवासी बहन संतोषी पत्नी लेखराज के घर आया था । जितेन्द्र सोमवार को घर से निकल गया था।

उसने कछियाना निवासी स्वर्गीय विजय बहादुर के खेत में खड़े नींम के पेड़ पर गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पेड़ के नीचे उसकी चप्पले उतरी थीं । सूचना मिलने पर कादरीगेट थाने के अपराध निरीक्षक चन्द्रिका प्रसाद, एसएसआई जगदीश वर्मा, कादरीगेट चौकी इंचार्ज सुधा पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पंहुचे और मामले की जांच पड़ताल की।

परिजनों के अनुसार मृतक जितेन्द्र राजपूत का बीते 7 माह पूर्व ही सोनी के साथ विवाह हुआ था। पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल गया।

Related Articles

Back to top button