Uncategorizedताजा खबर

आगरा एक्सप्रेस-वे पर हादसा: नींद की झपकी आते ही डिवाइडर से टकराई स्कॉर्पियो कार, एक की मौत, आधा दर्जन घायल

स्कॉर्पियो कार सवार लखनऊ से आगरा की ओर जा रहे थे। कार की गति अधिक थी, इस दौरान चालक को नींद की झपकी आने से कार डिवाइडर से टकरा गई।

आगरा एक्सप्रेस-वे पर सुबह-सुबह हुआ हादसे में एक की मौत हो गई, जबिक आधा दर्जन लोग घायल हुआ हैं। ये हादसा शिकोहाबाद में किलोमीटर-57 के पास तड़के करीब 6:30 बजे हुआ। बताया गया है कि स्कॉर्पियो कार सवार लखनऊ से आगरा की ओर जा रहे थे। कार की गति अधिक थी, इस दौरान चालक को नींद की झपकी आने से कार डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा है।

स्कॉर्पियो कार जयपुर के मोहनपुरा तहसील कोटपूतली निवासी महेश पुत्र छेदा लाल यादव चला रहा था। कार में रिंकी, सुरजीत, रंजीत महावीर, धनपाल, अनुष्का व देशराज पुत्र दीपचंद सवार थे। बताया गया है कि ऑवर स्पीड में चालक को नींद आने के कारण कार अनियंत्रित होकर मध्य डिवाइडर  पार करते हुए करीब 30 से 40 मीटर बीच के फेंसिंग तोड़ते हुए गाड़ी आरएचएस से एलएचएस पर आकर क्षतिग्रस्त हो गई है। हादसे में कार सवार सभी लोग घायल हो गए हैं। घायलों में चालक महेश, सुरजीत, रंजीत, धर्म पाल व देशराज को 108 एंबुलेंस द्वारा तथा अनुष्का, महावीर व रिंकी को आईडीसीसीएम एंबुलेंस के द्वारा शिकोहाबाद सीएससी भेजा गया है। उपचार के दौरान सुरजीत (45) पुत्र शिवराम निवासी  बलौज थाना कोटपुतली जयपुर राजस्थान की मौत हो गई। वहीं चालक महेश की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button