अंतरराष्ट्रीय

इथियोपिया में सांसद मनीष तिवारी ने पाक को बताया कायर


चंडीगढ़। सर्वदलीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा पहुंचे चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी ने मीडिया को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को कायराना बताया। उन्होंने वहां मौजूद भारतीयों से अपील की कि वे पाकिस्तान की करतूतों के बारे में सबको बताएं, ताकि सभी को उनकी कायराना हरकत के बारे में पता चले कि कैसे पाकिस्तान आम लोगों पर छिपकर और धोखे से हमला करता है और कैसे भारतीय सेना ने उस हमले का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ पूर्व सैनिकों का शहर है, जहां हर नागरिक में देशभक्ति और समर्पण की भावना भरी हुई है। ऐसे में चंडीगढ़ से पूरी दुनिया को एक कड़ा संदेश जाना चाहिए।
मनीष तिवारी इन दिनों राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) की सुप्रिया सुले के नेतृत्व में इथियोपिया यात्रा पर गए सर्वदलीय भारतीय प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं। यह दौरा भारत की उस रणनीतिक कूटनीति का हिस्सा है, जिसके तहत पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर समर्थन जुटाया जा रहा है।
सांसद तिवारी ने कहा कि जब भारत के आत्म-सम्मान की बात आती है, तब हमें सभी दलगत मतभेद भुलाकर एकजुट होना होता है। उन्होंने कहा कि अब तक भारत ने संयम दिखाया है, लेकिन अगर पाकिस्तान आतंकवाद फैलाना बंद नहीं करता, तो अगला जवाब आक्रामक होगा।
उन्होंने भारतवासियों से अपील की कि वे अपने-अपने स्तर पर, दुनिया के किसी भी कोने में हों, वहां के लोगों को पाकिस्तान की करतूतों से जरूर अवगत कराएं, ताकि अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस सच्चाई को पहचान सके।
इस प्रतिनिधिमंडल में सांसद मनीष तिवारी के अलावा भाजपा के राजीव प्रताप रूडी, अनुराग ठाकुर, वी. मुरलीधरन, कांग्रेस नेता आनंद शर्मा, तेलुगु देशम पार्टी के लावु श्रीकृष्ण देवरायलू, आम आदमी पार्टी के विक्रमजीत सिंह साहनी और पूर्व राजनयिक सैयद अकबरुद्दीन भी शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button