मनोरंजन समाचार

सलमान के पेरेंट्स ने देखी ‘कपूर एंड सन्स’, स्क्रीनिंग पर अथिया भी पहुंचीं

मुंबई: लाइट बॉक्स थिएटर और सनी सुपर साउंड में गुरुवार रात फिल्म ‘कपूर एंड सन्स’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। सलमान के पिता सलीम खान और हेलन (सौतेली मां) ने इस फैमिली एंटरटेनर फिल्म को एन्जॉय किया। अथिया समेत पहुंचे कई सेलेब्स…
स्क्रीनिंग पर सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी फनी मूड में दिखाई दीं। वे ब्लू टॉप और डेनिम्स में क्लिक की गईं। इनके अलावा टिस्का चोपड़ा, आशा पारेख, वहीदा रहमान, सोनी राजदान, अरशद वारसी भी थिएटर के बाहर देखे गए। बता दें, आलिया भट्ट, सिद्धार्थ मल्होत्रा और फवाद खान स्टारर यह फिल्म 18 मार्च को रिलीज हो गई है।

Related Articles

Back to top button