खेल समाचार

भारत-ऑस्ट्रेलिया नागपुर टेस्ट:टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा, अश्विन आउट; मर्फी को दूसरी सफलता

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला नागपुर के जामथा स्टेडियम में खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल जारी है और पहला सेशन चल रहा है।पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के 177 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने दो विकेट पर 135 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं।भारतीय कप्तान राेहित शर्मा अपने टेस्ट करियर का 15वां अर्धशतक जमा चुके हैं। वे अपने 9वें शतक की ओर बढ़ रहे हैं।

रविचंद्रन अश्विन 23 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें टॉड मर्फी ने LBW किया। अश्विन ने रोहित शर्मा के साथ 42 रन जोड़े। इससे पहले, केएल राहुल 20 रन बनाकर आउट हुए।मर्फी को दूसरी सफलता मिली है।5 दिनी मुकाबले का पहला दिन भारत के नाम रहा है। टीम ने ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर 177 रनों के जवाब में एक विकेट पर 77 रन बना लिए हैं। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 56 और रविचंद्रन अश्विन शून्य रन से अपनी पारी आगे बढ़ाएंगे।इससे पहले टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम 63.5 ओवरों में 177 रन पर ऑलआउट हो गई। रवींद्र जडेजा ने 5 और रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला। कंगारू टीम की ओर से मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने 37, एलेक्स कैरी ने 36 और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 31 रन की पारी खेली।177 रन के जवाब में भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 77 रन बना लिए हैं। पहली पारी में भारत 100 रन पीछे हैं। रोहित और अश्विन नाबाद रहे। वहीं, केएल राहुल 20 रन बनाकर टॉड मर्फी का शिकार हुए।भारतीय खेमे ने इस मैच के लिए ऐसी पिच बनवाने की कोशिश की, जिस पर लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों के लिए टिकना मुश्किल हो। लेफ्टी बैटर के ऑफ स्टंप के इलाके को ड्राय रखा गया था। इस स्ट्रैटजी का फायदा भी मिला। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में पांच लेफ्ट हैंडर शामिल थे। ये पांचों मिलकर सिर्फ 38 रन बना सके। हालत ऐसी रही कि पांच लेफ्टी मिलकर सिर्फ 47 गेंद खेल सके।

Related Articles

Back to top button