Uncategorized

Mathura: जंगल में पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव, पुलिस ने जेसीबी की मदद से उतरवाया, कर रही जांच

मथुरा में युवक का शव पेड़ पर फांसी पर लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में जंगल में युवक का शव पेड़ पर लटकता मिला। लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से शव को नीचे उतरवाया। कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। जांच कर रही है।

घटना जेत थाना क्षेत्र अंतर्गत वृंदावन स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने जंगल का है। यहां गोविंद नगर थाना क्षेत्र के ही काली टीला आलमगंज निवासी गतिकृष्ण का शव पेड़ पर लटकते मिला। लोगों ने देखा तो इसकी सूचना गांव में दी। सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।

फॉरेंसिक टीम ने भी तथ्य जुटाए

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। फॉरेंसिक टीम ने भी तथ्य जुटाए। पुलिस ने जेसीबी की मदद से शव को नीचे उतरवाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। मौजूद लोगों से पूछताछ करके जानकारी ली। परिजनों को सूचना दी गई है।

Related Articles

Back to top button