अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर हमला, 8 पुलिसकर्मी घायल:उज्जैन में ग्रामीणों ने की पत्थरबाजी; पुलिस वाहन और जेसीबी के कांच फोड़े

उज्जैन में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर ग्रामीणों ने जमकर पथराव कर दिया। पुलिस की गाड़ियों के कांच फोड़ दिए। इतना ही नहीं JCB पर भी पथराव किया। इस पूरे बवाल में JCB चालक समेत 9 पुलिस कर्मी घायल हो गए। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने भी बल प्रयोग किया।
मामला उज्जैन जिले की घट्टिया तहसील के झितरखेड़ी का है। पुलिस और प्रशासन की टीम शुक्रवार को यहां अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। SDM संजय साहू ने बताया कि गांव में किसी ने सरकारी जमीन पर डॉ अंबेडकर की प्रतिमा लगाकर तार फेंसिंग कर दी और उस पर अतिक्रमण कर लिया था। ग्रामीणों ने सूचना दी थी कि कब्जा की गई जमीन पर पहले सभी वर्गों के कार्यक्रम होते थे, लेकिन अतिक्रमण के बाद बंद हो गए। अतिक्रमण की शिकायत के बाद शुक्रवार दोपहर को पुलिस बल के साथ टीम पहुंची थी। तार फेंसिंग को हटाकर टीम वापसी के लिए रवाना हो रही थी, इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने पहले JCB पर और फिर पुलिस की टीम पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया।गांव में हुए इस बवाल का लोगों ने वीडियो भी बना लिया। इसमें दिख रहा है कि गांव के लोग अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम पर पत्थर फेंक रहे है। वीडियो में महिलाएं और बच्चे भी पत्थर फेंकते नजर आ रहे हैं। इस दौरान कई पुलिस कर्मी अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर दौड़ लगाते दिखे।
SDM को सुरक्षा कर्मी ने बचाया, 9 लोग घायल
SDM संजय साहू और कुछ पुलिस अधिकारियों की गाड़ी पत्थरबाजी के बीच फंस गई। इस दौरान किसी तरह SDM को उनके सुरक्षा कर्मी ने सुरक्षित गाड़ी में बैठाकर वहां से निकाला। पत्थरबाजी में घायल होने वाले पुलिसकर्मियों में पीएस यादव, वीरेंद्र परिहार, सुर सिंह बामनिया, बाबूलाल पटेल, साक्षी जोशी, अरविन्द यादव, मोहनलाल और शिवशंकर समेत JCB चालक शामिल हैं।
अतिक्रमण हटाने के बाद ग्रामीण भड़क उठे
घट्टिया तहसील के समीप स्थित ग्राम झितरखेड़ी में दो दिन पहले ग्रामीणों ने 30 बाय 100 के सरकारी जमीन के हिस्से पर डॉ.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाकर तार फेंसिंग कर दी थी। पंचायत द्वारा शिकायत करने पर शुक्रवार को SDM और तहसीलदार पुलिस अधिकारियों के साथ तार फेंसिंग हटाने पहुंचे। JCB से अतिक्रमण हटना शुरू होते ही अधिकारी लौट गए थे। इसी दौरान वहां पहुंचे ग्रामीण भड़क उठे और JCB व पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को तितर-बितर किया, लेकिन इस दौरान पथराव से छह पुलिसकर्मी, दो नगर सैनिक व JCB चालक घायल हो गया। सभी को नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाकर उपचार कराया गया। घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।
60 लोगों पर होगा केस
पुलिस टीम पर हमले के बाद कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम, SP सत्येंद्र कुमार शुक्ल, ASP आकाश भूरिया, DSP एचक्यू कौल ने कॉल अटैंड करना बंद कर दिया। मामले में घट्टिया थाना प्रभारी पीएस यादव ने बताया कि हमला करीब 60 लोगों ने किया है। सभी पर केस दर्ज कर उन्हें पहचान कर गिरफ्तार करेंगे।
प्रतिमा के समीप कार्यक्रम करते हैं, इसलिए विरोध
गांव में दलित समाज के अलावा अन्य समाज के लोग भी रहते हैं। जिस जगह आंबेडकर प्रतिमा है, उसके पास करीब एक बीघा सरकारी जमीन बताई गई है। इस पर कुछ लोगों ने आधा बीघा में तार फेंसिंग करा दी, जिससे दूसरे समाज के लोग कार्यक्रम नहीं कर सकें। इसका गांव के दूसरे लोगों ने विरोध किया कि यहां सभी समाज के कार्यक्रम होते हैं। तार फेंसिंग नहीं हटाने पर ग्रामीणों ने इसकी शिकायत प्रशासन से कर दी थी। इसी के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम कार्रवाई करने पहुंची थी।
20 से 25 लोगों पर केस
रात 10 बजे कब्जाधारी देवकरण समेत 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने, बलवा और हमले की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।