खेल समाचार

अंडर-19 चैंपियन सौम्या बोलीं-फाइनली हमने कर दिखाया:बोलीं- लड़कों के साथ मैच में 6 विकेट लिए, विनिंग शॉट लगाया तो सपना पूरा हुआ

अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल का विनिंग चौका लगाने वाली भारत की सौम्या तिवारी विराट कोहली को अपना आइडल मानती हैं। 17 साल की सौम्या चैंपियन बनने के बाद गुरुवार रात को अपने घर पहुंचीं। वह मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रहती हैं। घर पहुंचते ही दैनिक भास्कर ने सौम्या तिवारी से खास बातचीत की।

12 साल की उम्र से क्रिकेट खेल रहीं सौम्या के वर्ल्ड चैंपियन बनने का सफर आसान नहीं रहा। दीदी से जिद कर क्रिकेट एकेडमी जॉइन की। एकेडमी में एकमात्र लड़की होते हुए लड़कों के बीच क्रिकेट सीखा। पिता को छोटी बच्ची के चोटिल होने का डर था तो कोच ने बेहतरीन फील्डिंग देख लड़कों के बीच टूर्नामेंट खिलाए। आगे स्टोरी में हम सौम्या के ही शब्दों में उनकी सक्सेस स्टोरी जानेंगे।

उससे पहले जानें सौम्या ने क्या किया है…

इंडियन विमेंस टीम को पहली ICC ट्रॉफी जिताई
29 जनवरी को अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया। यह भारतीय महिला टीम की किसी भी लेवल पर पहली ही ICC ट्रॉफी है। सौम्या ने फाइनल में 24 रन की नॉटआउट पारी खेली। तीसरे विकेट के लिए 46 रन की अहम पार्टनरशिप की और चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।

Related Articles

Back to top button