अन्यताजा खबर

जिला अस्पताल में दलाल की चप्पलों से पिटाई : ऑपरेशन कराने के लिए मांग रहा था पांच हजार, पुलिस को सौंपा

आगरा में जिला अस्पताल में ऑपरेशन के नाम पर पैसे मांग रहे युवक की महिलाओं ने टप्पलों से पिटाई कर दी। इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया। इसके वीडियो भी सामने आया है।

उत्तर प्रदेश के आगरा में सरकारी अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं में दलाली का मामला सामने आया है। यहां मंगलवार को महिलाओं एसे ही एक दलाल को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। उस पर चप्पलों की बरसात कर दी। महिलाओं ने बताया कि युवक जल्दी ऑपरेशन कराने के नाम पर उनसे पैसों की डिमांड कर रहा था।

मामला रकाबगंज थाना क्षेत्र स्थित जिला अस्पताल का है। यहां कुछ महिलाओं ने एक युवक को पकड़ लिया। देखते ही देखते बातचीत के दौरान उसकी पिटाई करने लगीं। यही नहीं एक महिला ने चप्पल उतारी और उस पर बरसाने शुरू कर दिए। मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। किसी ने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जो वायरल हो रहा है।

महिला ने बताया कि युवक ऑपरेशन कराने के लिए पैसे मांग रहा था। इससे पहले भी यह एक महिला से पांच हजार की ठगी कर चुका है। बताया कि यहां जब कोई पीड़ित आता है तो यह उसे झांसे में लेकर ठगी करता है। पिटाई के बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद उसे सूचना पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया।

Related Articles

Back to top button