ताजा खबर

बड़ी चौपड़ पर कांग्रेस-BJP के नेता ने किया झंडारोहण:CM गहलोत ने घर पर फहराया तिरंगा, भागवत ने केशव विद्यापीठ में किया झंडारोहण

देशभर में 26 जनवरी के मौके पर गणतंत्र दिवस का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। कोरोना गाइडलाइंस हटने के बाद इस साल प्रदेशभर में बड़े स्तर पर गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कांग्रेस, BJP के साथ सामाजिक संघठन और आम जनता बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है। इसी कड़ी में आज CM गहलोत ने जयपुर में CM आवास पर झंडारोहण किया।

CM गहलोत सुबह 8 बजे बड़ी चौपड़ पर ध्वज फहराया। सुबह 9.15 बजे अमर जवान ज्योति स्थल पर पुष्पचक्र अर्पित कर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। वहीं 9.20 बजे सवाई मानसिंह स्टेडियम में राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह है। इसके बाद CM गहलोत 11 बजे शासन सचिवालय प्रांगण में ध्वज फहराएंगे। जबकि शाम 4.30 बजे राजभवन में होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।बड़ी चौपड़ पर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों का ध्वजारोहण कार्यक्रम
गणतंत्र दिवस के मौके पर बीजेपी की और सी सुबह 8.30 पर बड़ी चौपड़ पर होने वाले झंडारोहण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया समते जयपुर बीजेपी के नेता मौजूद रहे। इसके बाद प्रदेश कार्यालय पर सुबह 9:30 बजे झंडारोहण कार्यक्रम रखा गया।

केशव विद्यापीठ में मोहन भागवत करेंगे झंडारोहण
गणतंत्र दिवस समारोह सुबह 9 बजे जयपुर में केशव विद्यापीठ के स्टेडियम में भी झंडारोहण किया गया। इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डॉ मोहन भागवत मुख्य अतिथि रहे। इस कार्यक्रम में भागवत के साथ ही RSS के क्षेत्रीय प्रचारक और संघ से जुड़े कार्यकर्ता ने भी हिस्सा लिया।

पुलिस मुख्यालय में ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के मौके पर महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा सुबह 8.40 बजे पुलिस मुख्यालय पर ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान मिश्रा पुलिस विभाग के श्रेष्ठ कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

SMS स्टेडियम में तैनात 1000 पुलिस के जवान
गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रदेशभर में सुरक्षा तंत्र हाईअलर्ट मोड पर है। वहीं राजधानी जयपुर के SMS स्टेडियम में होने वाले राज्य स्तरीय समारोह को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जाब्ता तैनात किए है। एडिशनल पुलिस कमिशनर लॉ एण्ड ऑर्डर कैलश चंद्र विश्नोई ने बताया कि राज्य स्तरीय समारोह की सुरक्षा व्यवस्था के लिए करीब एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। इसके साथ ही सादा वर्दी में इंटेलिजेंस विभाग के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। विश्नोई ने बताया कि संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के लिए स्टेडियम के बाहर और अंदर क्यूआरटी और ईआरटी टीम के कमांडो भी तैनात रहेंगे।
ड्रोन-CCTV से होगी चप्पे-चप्पे की निगरानी वहीं गणतंत्र दिवस पर आईबी का अलर्ट जारी होने के बाद पुलिस ने रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर भी सुरक्षा व्यवस्थाओं को बढ़ा दिया है। इसके साथ ही जयपुर आने वाले तमाम हाईवे पर अलग-अलग स्थानों को चिन्हित कर पुलिस की चेक पोस्ट भी बनाई गई है। वहीं धर्मशालाओं और होटल्स में भी पुलिस का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही पुलिसकर्मी वॉच टॉवर, ड्रोन कैमरों के साथ ही शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रख रहे है।

Related Articles

Back to top button