आगरा

अतिक्रमण के खिलाफ 6 से 23 जून तक चलेगा विशेष अभियान, रोस्टर जारी:


आगरा। नगर निगम ने नगरीय सीमा क्षेत्र में सार्वजनिक स्थलों, सड़कों, फुटपाथों, रोड पटरी, नाला नालियों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए रोस्टर तैयार कर लिया है। इस रोस्टर की जानकारी को भेज दी गई है। जिससे अभियान के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस उपलब्ध रहे। अतिक्रमण हटाने के बाद दोबारा उस जगह पर अतिक्रमण न हो, इसकी जिम्मेदारी भी अब पुलिस की होगी।
जोनल अधिकारी, जोनल सेनेटरी अधिकारी, सहायक अभियंता और प्रभारी प्रवर्तन दल की निगरानी में यह अभियान चलेगा। यही अधिकारी अभियान के लिए उत्तरदायी होंगे। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया- 6 जून को रुई की मंडी चौराहे से राम नगर की पुलिया तक, 9 जून को राम नगर पुलिया से लेकर बोदला चौराहे तक, 10 जून को बोदला चौराहे से कारगिल चौराहे तक, 11 जून को सिकंदरा चौराहे से कारगिल पेट्रोल पंप होते हुए अवंतीबाई चौराहा शास्त्रीपुरम गोल चक्कर तक, 12 जून को भगवान टाकीज से दयालबाग रोड, 13 जून को बोदला चौराहे से बिचपुरी मार्ग से अतिक्रमण् हटाया जाएगा।
16 जून को कमलानगर नमकीन की गली में,17 जून को मधुनगर चौराहे से देवरी रोड मार्ग, 18 जून को मधुनगर चौराहे से सेवला रोड, 19 जून को रामबाग चौराहे से एत्मादउद्दौला रोड, 20 जून को राजपुर चुंगी शमसाबाद रोड, 21 जून को विभव नगर ताजगंज स्थित शांति मांगलिक कॉलोनी, 23 जून को लोहामंडी चौराहा और उसके आसपास अभियान चलाया जाएगा।
इससे पूर्व 2 जून को कारगिल शहीद पेट्रोल पंप से जोनल कार्यालय लोहामंडी जोन होते हुए करकुंज चौराहा तक, 3 जून को करकुंज चौराहे से शनिदेव मंदिर तिराहा होते हुए गुरु का ताल आरओबी मोड़ तक, 4 जून को बोदला चौराहे से थाना जगदीशपुरा तक अभियान चलाया जा चुका है।
नगर आयुक्त के अनुसार उपरोक्त रोस्टर के अनुसार नियत तिथि को पूर्वाहन 11 बजे संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। अभियान चलाने के बाद विस्तृत संयुक्त हस्ताक्षरित एवं फोटोग्राफ युक्त रिपोर्ट तैयार कराकर संबंधित थाने में उपलब्ध कराये जाने के साथ ही रिपोर्ट की एक प्रति अपर नगर आयुक्त एवं वरिष्ठ प्रभारी अतिक्रमण के माध्यम से उन्हें उपलब्ध करानी होगी।

Related Articles

Back to top button