शिक्षा समाचार

UGC NET 2023:यूजीसी नेट एग्जाम के लिए 17 जनवरी तक करें आवेदन, अप्लीकेशन फीस 275 से 1100 रुपये

यूनिवर्सिटी ग्रैंट्स कमीशन के नेशनल एलिजबिलिटी टेस्ट 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया खत्म होने वाली है। वे कैंडिडटे्स जिन्होंने किसी वजह से अब तक अप्लाई न किया हो वे जल्द से जल्द फॉर्म भर दें। यूजीसी नेट 2023 परीक्षा के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी 2023 है।

इस वेबसाइट से भरें फॉर्म

वे कैंडिडेट्स जो यूजीसी नेट परीक्षा 2023 के लिए अप्लाई करना चाहते हों, यूजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर विजिट करें।परीक्षा के लिए फीस भरने की लास्ट डेट 18 जनवरी 2023 है। फीस क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/यूपीआई के माध्यम से ही जमा की जा सकती है।

एप्लीकेशन में करेक्शन की डेट

यूजीसी नेट परीक्षा के लिए 17 जनवरी 2023 को शाम 5 बजे तक आवेदन किया जा सकता है। कैंडिडेट्स एप्लीकेशन में सुधार 19 और 20 जनवरी 2023 तक कर सकते हैं। फरवरी 2023 के पहले हफ्ते में एग्जाम सेंटर का शहर रिलीज कर दिया जाएगा। एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट से फरवरी 2023 महीने के दूसरे हफ्ते से हॉल टिकट डाउनलोड किए जा सकते हैं।

इन डेट्स पर होगा एग्जाम

यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा 2022 का आयोजन 21 फरवरी से 10 मार्च 2023 के बीच में किया जाएगा। परीक्षा तीन घंटे की होगी और एग्जाम दो शिफ्टों में आयोजित किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 से 12 की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर में 3 से शाम 6 बजे तक की। ये एग्जाम कंप्यूटर बेस्ड होगा।

देना होगी इतनी फीस

जनरल यानी अनारक्षित श्रेणी और ओबीसी कैंडिडेट्स को फीस के तौर में 1100 रुपये देने होंगे। वहीं ईडब्ल्यूएस, ओबीसी-एनसीएल उम्मीदवारों को 550 रुपये फीस देनी होगी। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 275 रुपये फीस जमा करना है।

Related Articles

Back to top button