हाथरस : खाद्यान्न वितरण के डाटा को सही कराने में जुटा आपूर्ति विभाग

जिले में सरकारी राशन वितरण में आधी रात में कार्डधारकों को खाद्यान्न वितरण के मामले में पूर्ति विभाग के अफसरों में खलबली मच गई। इस मामले के सामने आने के बाद विभागीय अधिकारी पोर्टल पर प्रदर्शित डाटा को सही कराने में जुट गए हैं। आपूर्ति विभाग द्वारा इसके लिए एनआईसी लखनऊ के अधिकारियों से संपर्क साधा गया है। दूसरी ओर से एडीएम वित्त एवं राजस्व ने पूरे मामले में रिपोर्ट तलब की है।
उल्लेखनीय है कि शासन स्तर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जिले भर में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले अंत्योदय कार्डधारकों को 35 किलो खाद्यान्न प्रति माह दिए जाने के निर्देश हैं। इस क्रम में आधार प्रमाणीकरण माध्यम से अंत्योदय कार्डधारकों को राशन डीलरों द्वारा खाद्यान्न का वितरण किया जाता है। पूर्ति विभाग के पोर्टल पर अंत्योदय कार्डधारकों के आधी रात में आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण करने मामला सामने आया था।

इस मामले की अमर उजाला में खबर प्रकाशित होने के बाद मामले के सुर्खियों में आते ही विभागीय अफसरों में खलबली मच गई।एडीएम वित्त एवं राजस्व बसंत अग्रवाल ने पूर्ति विभाग से पूरे मामले में रिपोर्ट तलब की है। वहीं पूर्ति विभाग की ओर से लखनऊ एनआईसी में संपर्क साधा गया। कार्डों का रात्रि के समय हुए ट्रांजेक्शन आईडी को निकालने की कार्रवाई की गई। वहीं विभागीय अधिकारी भी पोर्टल पर डाटा को सही करने में जुटे रहे। संवाद
एनआईसी लखनऊ को पत्र लिखकर डाटा को सही कराया जा रहा है। एफएसए पोर्टल पर किसी फॉल्ट की वजह से समय सारिणी में कोई दिक्कत हुई है। इस कारण डाटा गलत हो गया है।