ताजा खबर

संघ परिवार के स्कूल में पढ़े असम के सरफराज ने 10th की एग्जाम में किया टॉप

गुवाहाटी.असम में 10th बोर्ड का रिजल्ट मंगलवार को घोषित किया गया। सरफराज हुसैन ने राज्य में टॉप किया है। उसे इस एग्जाम में 600 में 590 नंबर मिले हैं। सबसे खास बात यह है कि वह आरएसएस की मदद से चलने वाले स्कूल का स्टूडेंट है। इसके अलावा अपनी कम्युनिटी से टॉप करने वाला इकलौता स्टूडेंट है। बता दें कि 10th बोर्ड में करीब 4 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था। टॉप करने के बाद सरफराज ने क्या कहा…
– सरफराज के मुताबिक- ‘मुझे यह जरूर लगता था कि मैं टॉप 10 में जगह बना लूंगा। लेकिन यह कभी नहीं सोचा था कि पूरे राज्य में टॉप करूंगा।”
– ‘ मैं इस एचिवमेंट के लिए अपने गुरु, फैमिली का आभारी हूं। मैं आगे इंजीनियर की पढ़ाई करता चाहता हूं।’
– बता दें कि सरफराज के पिता गुवाहटी में वेटर का काम करते हैं।
– स्टेट बोर्ड में टॉप करने वाला सरफराज आरएसएस की मदद से चलने वाले स्कूल विद्या भारती के शंकरदेव शिशि निकेतन का स्टूडेंट है।
– गुवाहाटी के बेटकुची इलाके के इस स्कूल में करीब 24 मुस्लिम स्टूडेंट्स हैं।
– सरफराज का यह एचीवमेंट इसलिए और अहम माना जा रहा है कि कुछ और स्टूडेंट्स को इतने ही नंबर मिले हैं। लेकिन वह ऐसा अकेला स्टूडेंट है, जो मुस्लिम कम्युनिटी से है।
गीता पाठ कॉम्पिटिशन अवॉर्ड जीत चुका है
– सरफराज शिशि निकेतन स्कूल का ब्रिलियंट स्टूडेंट है। वह स्कूल की हर एक्टिविटीज में शामिल होता है।
– स्कूल के सभी 24 मुस्लिम स्टूडेंट्स को गीता पाठ कॉम्पिटिशन में इनाम मिल चुका है।
– यहां के इन स्टूडेंट्स को मंत्र और गायत्री पाठ पढ़ने में कोई दिक्कत नहीं होती।
– खुद सरफराज कहता है – “मुझे गायत्री मंत्र के साथ संस्कृत के मंत्र पढ़ने में परेशानी नहीं है।”
– “मेरे क्लास VIII तक संस्कृत में 100/100 अंक आए हैं।”
– स्कूल के हेडमास्टर अक्षय कालिटी के मुताबिक- ” हमें कभी मुस्लिम कम्युनिटी से आने वाले बच्चों से कोई शिकायत नहीं मिली। हमारा जोर एजुकेशन क्वालिटी पर रहता है। हम इंडियन कल्चर के मूल रूप में उनकी पहचान कराते हैं।”
54179 फर्स्ट डिवीजन आए
– बता दें कि क्लास X के लिए राज्य में 3.8 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था।
– इसमें 2.39 लाख स्टूडेंट्स पास हो गए। जिसमें 54179 फर्स्ट डिवीजन, 96568 सेकंड डिवीजन और 88849 ने थर्ड डिवीजन में एग्जाम पास किया।

Related Articles

Back to top button