खेल समाचार

सचिन के बेटे के सिलेक्शन पर उठे सवाल, प्रणव के पिता ने कहा- इसमें कुछ गलत नहीं

स्पोर्ट्स डेस्क.वेस्ट जोन की अंडर-16 टीम में सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन के सिलेक्शन पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। कहा जा रहा है कि स्टार किड होने के कारण ‘फ्लॉप’ अर्जुन सिलेक्ट हो गए, जबकि स्कूल क्रिकेट में 1009 रन बनाने वाले प्रणव धनावड़े को सिलेक्ट नहीं किया गया।
– प्रणव के पिता प्रशांत धनावड़े के मुताबिक, ”अर्जुन तेंडुलकर और प्रणव को लेकर मीडिया में गलत खबर फैलाई जा रही है।”
– उन्होंने कहा, ”MCA की 2015-16 की अंडर-16 टीम में अर्जुन शामिल हैं। उस टीम में प्रणव का नाम नहीं है।”
– ”परफॉर्मेंस के आधार पर MCA अंडर-16 टीम में शामिल प्लेयर्स का सिलेक्शन ही जोनल टीम के लिए होता है।”
– ”जब प्रणव उस टीम में था ही नहीं, तो जोनल टीम में उसके सिलेक्शन का सवाल ही नहीं उठता।”
– ”साथ ही, प्रणव ने 1009* रन की रिकॉर्ड इनिंग भी अंडर-16 टीम का सिलेक्शन होने के बाद खेली है।”
– बता दें कि जनवरी में प्रणव ने इंटर स्कूल भंडारी ट्रॉफी के लिए 323 बॉल में 129 चौके और 59 सिक्स के साथ 1009* रन बनाए थे।
अर्जुन और प्रणव अच्छे दोस्त हैं
– प्रणव के पिता ने कहा, ”दोनों युवा प्लेयर अंडर-19 कैम्प में खेल रहे हैं और अपने टैलेंट के बल पर ही आगे बढ़ रहे हैं।”
– ”दोनों 16 साल के हो चुके हैं। अर्जुन ऑलराउंडर हैं तो प्रणव विकेटकीपर-बैट्समैन।”
– बता दें कि 13 मई को ही प्रणव 16 साल के हुए हैं।

Related Articles

Back to top button