ताजा खबर

संभल जामा मस्जिद पर हाईकोर्ट ने कल तक मांगी रिपोर्ट

रमजान शुरू हो रहा, इसलिए रंगाई-पुताई की जरूरत; 3 सदस्यीय कमेटी बनाई
प्रयागराज। संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई होगी या नहीं? इलाहाबाद हाईकोर्ट कल यानी शुक्रवार को फैसला सुनाएगा। गुरुवार को मस्जिद पक्ष की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने 3 सदस्यीय कमेटी गठित की । इसमें मस्जिद के मुतल्लवी और एएसआई को भी शामिल किया है। कोर्ट ने कमेटी को निर्देश दिया कि 24 घंटे के अंदर यानी कल तक कमेटी मस्जिद का निरीक्षण करके अपनी रिपोर्ट दें। इसके बाद कोर्ट रंगाई-पुताई पर अंतिम फैसला सुनाएगा।

हाईकोर्ट ने कहा- क्योंकि रमजान का महीना शुरू होने वाला है। इसलिए, मस्जिद में रंगाई-पुताई की जरूरत है। हालांकि, मस्जिद में ढांचे को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाए बिना रंगाई-पुताई कैसे होगी? ये कमेटी की रिपोर्ट के बाद कोर्ट तय करेगी। शुक्रवार को 10 बजे जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच पर इस मामले पर फिर सुनवाई होगी। दरअसल, 25 फरवरी को जामा मस्जिद कमेटी के वकील जाहिर असगर ने मस्जिद की रंगाई-पुताई के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। कहा था- हम लोग हर साल रमजान से पहले मस्जिद की रंगाई-पुताई करते हैं, लेकिन इस बार प्रशासन अनुमति नहीं दे रहा है। इससे पहले, रंगाई-पुताई को लेकर मुस्लिम पक्ष डीएम-ASI को लेटर भी लिखा था। हालांकि, डीएम ने अनुमति देने से इनकार कर दिया था। कहा था- यह मस्जिद ASI के अधीन है। ऐसे में हर तरह के निर्णय ASI ही लेगी। हिंदू पक्ष रंगाई-पुताई का विरोध कर रहा है। उनका कहना है कि रंगाई-पुताई से मंदिर के साक्ष्य मिटाए जा सकते हैं। इसलिए परमिशन न दी जाए।

Related Articles

Back to top button