व्यापार समाचार

4GB रैम और पावरफुल प्रोसेसर के साथ सैमसंग का नया स्मार्टफोन लॉन्च

गैजेट डेस्क।सैमसंग ने गैलेक्सी C5 लॉन्च करने के बाद इस सीरीज का नया स्मार्टफोन C7 लॉन्च कर दिया है। इसे चीन में आयोजित एक इवेंट में पेश किया गया। इस हैंडसेट की कीमत 26,600 रुपए से शुरू है। फिलहाल इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
– गैलेक्सी C7 के 32 GB वेरिएंट की कीमत 2,599 चीनी युआन (लगभग 26,000 रुपए) है।
– 64 GB वेरिएंट की कीमत 2,799 चीनी युआन (लगभग 28,000 रुपए) रखी गई है।
– गैलेक्सी C7 गोल्ड, रोज गोल्ड, सिल्वर और ग्रे कलर वेरिएंट में मिलेगा।
– खबर लिखे जाने तक फोन की इंडिया लॉन्चिंग के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई थी।
सैमसंग गैलेक्सी C7 के फीचर्स-
> डिस्प्ले- 5.7-inch
> प्रोसेसर- Octa-core Snapdragon
> मेमोरी- 32/64GB
> रैम- 4GB
> कैमरा- 16MP rear and 8MP front camera
> बैटरी- 3300mAh

Related Articles

Back to top button