UNSTOPPABLE विराट: चोट के बावजूद IPL में चौथी सेन्चुरी, पंजाब से जीती RCB
स्पोर्ट्स डेस्क. आईपीएल-9 में विराट कोहली की एक और शानदार सेन्चुरी (113 रन) की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच 82 रन से जीत लिया। बारिश के बाद इस मैच को 15-15 ओवर का कर दिया गया। मैच में बेंगलुरु ने 3 विकेट पर 211 रन (19 चौके और 16 छक्के) बनाए थे। जवाब में पंजाब की टीम 14 ओवर में 9 विकेट पर 120 रन ही बना पाई। इसके बाद बारिश शुरू हो गई और मैच का फैसला डकवर्थ लुइस सिस्टम से हुआ। क्या रही मैच की खास बातें…
– बेंगलुरु की धमाकेदार ओपनिंग
– विराट कोहली की एक और सेंचुरी, टूर्नामेंट में वे 4 सेन्चुरी लगा चुके हैं
– क्रिस गेल का फॉर्म में लौटना
– पंजाब के कप्तान के फैसले गलत निकलना
– बॉलर्स का जमकर रन पिटवाना
– बैट्समैन का दबाव के सामने घुटने टेक देना
– बेंगलुरु के बॉलर्स की दमदार परफॉर्मेंस
– क्रिस गेल का फॉर्म में लौटना
– पंजाब के कप्तान के फैसले गलत निकलना
– बॉलर्स का जमकर रन पिटवाना
– बैट्समैन का दबाव के सामने घुटने टेक देना
– बेंगलुरु के बॉलर्स की दमदार परफॉर्मेंस
मैच समरी
– मैच बारिश की वजह से काफी देर से शुरू हुआ। इसे 15-15 ओवर का कर दिया गया।
– टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 15 ओवरों में 3 खोकर 211 रन बनाए।
– बेंगलुरु के लिए कप्तान विराट कोहली ने इस सीजन की चौथी सेन्चुरी लगाते हुए 113 रन बनाए। वहीं, क्रिस गेल 73 रन बनाकर आउट हुए।
– टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम शुरू से ही दबाव में दिखी और थोड़ी-थोड़ी देर में उसके विकेट गिरते रहे।
– पंजाब के लिए रिद्धिमान साहा हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 24 रन बनाए।
– पंजाब को आखिरी ओवर में जीत के लिए 92 रन बनाने थे, तभी बारिश शुरू हो गई। इसके बाद बेंगलुरु को डकवर्थ लुइस सिस्टम से विनर घोषित कर दिया गया।
– इस जीत के बाद बेंगलुरु के 13 मैचों में 14 अंक हो गए हैं और प्वाइंट्स टेबल पर वो दूसरे नंबर पर आ गई है।
– टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 15 ओवरों में 3 खोकर 211 रन बनाए।
– बेंगलुरु के लिए कप्तान विराट कोहली ने इस सीजन की चौथी सेन्चुरी लगाते हुए 113 रन बनाए। वहीं, क्रिस गेल 73 रन बनाकर आउट हुए।
– टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम शुरू से ही दबाव में दिखी और थोड़ी-थोड़ी देर में उसके विकेट गिरते रहे।
– पंजाब के लिए रिद्धिमान साहा हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 24 रन बनाए।
– पंजाब को आखिरी ओवर में जीत के लिए 92 रन बनाने थे, तभी बारिश शुरू हो गई। इसके बाद बेंगलुरु को डकवर्थ लुइस सिस्टम से विनर घोषित कर दिया गया।
– इस जीत के बाद बेंगलुरु के 13 मैचों में 14 अंक हो गए हैं और प्वाइंट्स टेबल पर वो दूसरे नंबर पर आ गई है।
बेंगलुरु की धमाकेदार ओपनिंग
– इस मैच में विराट कोहली और क्रिस गेल ने टीम के लिए ओपनिंग की।
– आगे टूर्नामेंट में बने रहने के लिए बेंगलुरु के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी था। इसी बात को ध्यान में रखकर दोनों बैट्समैन क्रीज पर आए।
– वैसे भी मैच 15-15 ओवर का था। दोनों लोग इस बात को भी जानते थे कि जितना ज्यादा स्कोर बनाएंगे, टीम को उतना फायदा होगा।
– इसी वजह से बेंगलुरु की इनिंग शुरू होते ही दोनों ओपनर्स ने दमदार शॉट लगाने शुरू कर दिए और टीम को धमाकेदार ओपनिंग दी।
– दोनों ने मिलकर केवल 5 ओवर में टीम का स्कोर 53 रन (5 चौके, 4 छक्के) कर दिया था।
– वहीं, 9 ओवर खत्म होते-होते बेंगलुरु का स्कोर 111 रन (10 चौके, 8 छक्के) तक पहुंचा दिया।
– गेल के आउट होते वक्त टीम का स्कोर 147 रन था, जो किसी भी टीम को परेशान करने के लिए काफी है।
– कोहली और गेल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 66 बॉल पर 147 रन की पार्टनरशिप कर टीम को बेहद मजबूत स्थिति में ला दिया।
– आगे टूर्नामेंट में बने रहने के लिए बेंगलुरु के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी था। इसी बात को ध्यान में रखकर दोनों बैट्समैन क्रीज पर आए।
– वैसे भी मैच 15-15 ओवर का था। दोनों लोग इस बात को भी जानते थे कि जितना ज्यादा स्कोर बनाएंगे, टीम को उतना फायदा होगा।
– इसी वजह से बेंगलुरु की इनिंग शुरू होते ही दोनों ओपनर्स ने दमदार शॉट लगाने शुरू कर दिए और टीम को धमाकेदार ओपनिंग दी।
– दोनों ने मिलकर केवल 5 ओवर में टीम का स्कोर 53 रन (5 चौके, 4 छक्के) कर दिया था।
– वहीं, 9 ओवर खत्म होते-होते बेंगलुरु का स्कोर 111 रन (10 चौके, 8 छक्के) तक पहुंचा दिया।
– गेल के आउट होते वक्त टीम का स्कोर 147 रन था, जो किसी भी टीम को परेशान करने के लिए काफी है।
– कोहली और गेल ने मिलकर पहले विकेट के लिए 66 बॉल पर 147 रन की पार्टनरशिप कर टीम को बेहद मजबूत स्थिति में ला दिया।