ताजा खबर

गुजरात में हाईवे पर टकराए जीप और ट्रक, हादसे में गई 9 लोगों की जान

अहमदाबाद/राजकोट. गुजरात में एक रोड एक्सीडेंट में 9 लोगों के मारे जाने की खबर है। राजकोट के नजदीक गवरीदड में टर्निंग के दौरान एक जीप और ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही 9 लोगों की जान चली गई। मरने वालों में जीप का ड्राइवर, चार महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है। घायलों को राजकोट के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। कैसे हुआ हादसा, जीप में सवार होकर कहां जा रहे थे लोग…
– कहा जा रहा है कि मोरबी-राजकोट हाईवे पर रतलाम जा रहे ट्रक का स्टीयरिंग रॉड टूट गया था। इस वजह से वह रॉन्ग साइड में जाकर जीप से भिड़ गया।
– बुधवार शाम को हुए हादसे में जीप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
– सभी सवार देवीपूजक परिवार के बताए जा रहे हैं। वे लोग राजकोट से मोरबी जा रहे थे।
– क्रेन की मदद से जीप को काटकर लोगों की लाशें बाहर निकाली गईं।

Related Articles

Back to top button