शिक्षा समाचार

खुशखबरी, 28 साल बाद 1362 पदों पर होगी भर्ती

जयपुर

जल संसाधन विभाग में अभियंता व अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की भारी कमी का मामला शुक्रवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान उठा। कनिष्ठ की भर्ती तो 28 साल से नहीं हुई। स्वीकृत 1327 पदों के मुकाबले मात्र 240 अभियंता रह गए हैं। विधायकों ने कहा कि जो अभियंता रह गए हैं, वे क्षेत्र में निगरानी करने के बजाय कागजी कार्रवाई में ही जुटे रहते हैं।इस पर जल संसाधन मंत्री रामप्रताप ने कहा कि विभाग जल्द 735 कनिष्ठ अभियंता, 230 पटवारी, 58 जूनियर ड्राफ्टमैन, 53 ट्रेसर, 18 प्रयोगशाला सहायक, 232 एलडीसी और 36 अन्य की कार्मिकों की भर्ती प्रक्रिया पूरा करेगा। नहरी तंत्र को चलाने के लिए बेलदार, गेज फीडर और चौकीदार जैसे कार्मिकों की भी जरूरत है।

मंत्री प्रश्नकाल में संजीव कुमार के सवाल का जबाव दे रहे थे। पर्यटन राज्य मंत्री कृष्णेन्द्र कौर ने शुक्रवार को विधानसभा में बताया कि खेतड़ी में पर्यटन विकास के लिए प्रस्ताव जिला कलक्टर के माध्यम से मंगवाए जाएंगे। कौर प्रश्नकाल में पूरणमल सैनी के सवाल का जबाव दे रही थी।

Related Articles

Back to top button