कोहली ऐसे बनते जा रहे हैं T20 में विराट, ICC की रैंकिंग में भी हुआ फायदा

नई दिल्ली. विराट कोहली क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट ट्वेंटी20 में फॉर्मूला वन की स्पीड से दौड़ रहे हैं। वे आईपीएल-9 में जिस तेजी के साथ रन बना रहे हैं उससे लगता है कि वे इस टूर्नामेंट में नया रिकॉर्ड बना देंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान विराट मौजूदा टूर्नामेंट में पांच मैचों में 91.75 के एवरेज और 143.92 के स्ट्राइकरेट से 367 रन बना चुके हैं। इसमें एक सेन्चुरी और तीन फिफ्टी हैं। वे ट्वेंटी20 के आईसीसी रैंकिंग में भी चोटी पर पहुंच चुके हैं। चार महीने में 20 मैचों में शानदार रहा है विराट का परफॉर्मेन्स…
– आईपीएल-9 ही नहीं, बल्कि 2016 के शुरुआती चार महीनों में ट्वेंटी 20 मैचों में विराट का परफॉर्मेन्स शानदार रहा।
– विराट ने इस साल 13 इंटरनेशनल ट्वेंटी 20 मैचों में 125.00 की एवरेज से 625 रन बनाए हैं जिसमें सात फिफ्टी शामिल हैं।
– इस साल ट्वेंटी 20 (आईपीएल समेत) में उनके कुल रनों का आंकड़ा 18 मैचों में 992 पहुंच चुका है।
– विराट ने आईपीएल के पांच मैचों में 75, 79, 33, 80 और 100 के स्कोर किए हैं।
– उनके पास इस समय आईपीएल-9 में सबसे ज्यादा स्कोरर होने के लिए ऑरेंज कैप मौजूद है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन फिफ्टी
– विराट ने साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में तीन ट्वेंटी20 मैचों में लगातार फिफ्टी (90*, 59*, 50) लगाई थीं।
– इसकी बदौलत भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में मेजबान टीम को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।
– एशिया कप में 7,49, 56* आैर 41 रन बनाए।
– वहीं, ट्वेंटी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने 23,55*, 24, 82*,89* की पारी खेली।
टी 20 वर्ल्ड कप के बाद ये है रैकिंग
– विराट नंबर वन बैट्समैन हैं।
– ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच 86 प्वाइंट लेकर दूसरे स्थान पर हैं।
– इंग्लैंड के जो रूट पहली बार टॉप फाइव में पहुंचे हैं। वह सात पायदान चढ़कर चौथे स्थान पर हैं।
– वहीं, भारत टीम रैंकिंग में टॉप पर बना हुआ है।
– दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली कैरेबियाई टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
– इंग्लैंड चौथे पोजिशन पर है और न्यूजीलैंड ने तीसरे नंबर पर।