मनोरंजन
कंगना-ऋतिक विवाद में सामने आईं नई PHOTOs, पार्टी में सुजैन भी थीं मौजूद
मुंबई. कंगना और ऋतिक रोशन के बीच ईमेल हैकिंग विवाद में सामने आई ऋतिक कंगना की फोटो से जुड़ा नया खुलासा हुआ है। उसी इवेंट से जुड़ी कुछ और फोटोज सामने आईं हैं। इनमें ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान भी दिखाई दे रही हैं। बता दें कि इन फोटोज के सामने आने के बाद ऋतिक के कंगना से ‘स्ट्रिक्टली प्रोफेशनल’ रिलेशनशिप के दावे पर सवाल उठ रहे हैं।कब और कहां ली गई हैं ये फोटोज…
– बताया जा रहा है कि ये फोटो 4 दिसंबर 2010 को अर्जुन रामपाल के घर पर हुई पार्टी के हैं।
– इस पार्टी में ऋतिक अपनी वाइफ सुजैन के साथ पहुंचे थे। कंगना भी आई थीं।
– सुजैन पार्टी के बीच से अपने बच्चों के साथ घर चली गईं। जबकि ऋतिक देर रात तक पार्टी में रहे। इस दौरान उन्हें कंगना के साथ इंटीमेट होते हुए देखा गया।
– बताया जा रहा है कि ये बात सुजैन को पता चलने के बाद ही दोनों के रिश्तों में कड़वाहट की शुरुआत हुई। बाद में दोनों का तलाक हो गया।
कंगना के साथ पर्सनल रिलेशनशिप नकारते रहे हैं ऋतिक
– कंगना के साथ पर्सनल रिलेशनशिप को लगातार ऋतिक नकार रहे हैं।
– उनका दावा है कि उनकी कंगना से ‘स्ट्रिक्टली प्रोफेशनल’ रिलेशनशिप ही रही है।
– फोटो सामने आने के बाद कंगना के वकील ने ऋतिक से सवाल किया है कि वे इस फोटो पर जवाब दें। रिलेशनशिप पर्सनल थी या प्रोफेशनल?
– वे बताएं कि क्या वे कंगना से राखी बंधवाने आए थे?
– नई फोटो सामने आने से ऋतिक के वकील दीपेश मेहता के दावे पर सवाल उठते हैं।
– बता दें कि 42 साल के ऋतिक के वकील ने 16 फरवरी को कंगना को भेजे नोटिस में दावा किया था कि मेरे क्लाइंट का कहना है कि आपने उनके साथ दो फिल्मों में काम किया है।
– इसके अलावा आप दोनों के बीच स्ट्रिक्टली प्रोफेशनल रिलेशनशिप है। मेरे क्लाइंट और आपके बीच कोई सोशल, पर्सनल, जज्बाती या इंटीमेट रिलेशनशिप नहीं है।
कहां की है यह PHOTO
– कंगना के वकील रिजवान सिद्दिकी का कहना है, ”आप उस फोटो की बात कर रहे हैं जिसमें एक पार्टी में ऋतिक ने कंगना को थामकर रखा है? मैं यह देखकर सरप्राइज्ड हूं कि उन्होंने कंगना को किस तरह होल्ड किया है। जब उनके कानूनी नोटिस के मुताबिक, वे कंगना को सोशली जानते ही नहीं थे तो फिर उन्होंने इस तरह कंगना को क्यों थामा था?”
– ”इसका जवाब ऋतिक को देने दीजिए। ये फोटो कहां से आया? रक्षाबंधन के दिन का लगता है क्या ये? राखी बंधवाने आया था लगता है।”
ईमेल्स में कंगना ने लिया था प्रियंका-दीपिका-सोनम का नाम
– 29 साल की कंगना के ऋतिक को भेजे कुछ और ईमेल्स लीक हुए हैं। इसमें वे प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर जैसी एक्ट्रेस का नाम ले रही हैं।
– लीक हुए एक और ईमेल में कंगना कथित तौर पर ऋतिक या उनके मेल अकाउंट हैकर को हरियाणवी गालियों की धमकी दे रही हैं।
– वे कह रही हैं कि चुपचाप दफा हो जाओ, नहीं तो जिंदगी भर का दाग लग जाएगा। इस बीच, ऋतिक इस मामले में महेश भट्ट की मदद ले रहे हैं।