सिक्युरिटी का सवाल: बिना पैनिक बटन के नहीं बिकेंगे मोबाइल, ये फैसिलिटीज भी होंगी
नई दिल्ली.अब बिना पैनिक बटन के मोबाइल फोन नहीं बिकेंगे। अगले साल 1 जनवरी से ये प्लान लागू हो जाएगा। स्मार्ट फोन में ‘5’ या ‘9’ नंबर को दबाकर इमरजेंसी कॉल किया जा सकेगा। फोन में ये फैसिलिटी नहीं होने पर पावर बटन को तीन बार दबाकर भी इमरजेंसी कॉल कर सकेंगे। दिल्ली में निर्भया केस के बाद से मोबाइल में ऐसी कोई डिवाइस लाने की कवायद की जा रही थी। टेलिकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट ने दिया नोटिफिकेशन…
– सोमवार को टेलिकम्युनिकेशन डिपार्टमेंट द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया।
– इसके मुताबिक, पैनिक बटन मुसीबत में यूजर्स की मदद करेगा।
– बटन को दबाते ही यूजर का कॉल लॉ एन्फोर्समेंट एजेंसी या लोकल पुलिस के पास कनेक्ट हो जाएगा।
– इसके अलावा स्मार्ट फोन्स में यूजर की लोकेशन की जानकारी के लिए जीपीएस-बेस्ड एक सिस्टम लगाया जाएगा।
– इसके मुताबिक, पैनिक बटन मुसीबत में यूजर्स की मदद करेगा।
– बटन को दबाते ही यूजर का कॉल लॉ एन्फोर्समेंट एजेंसी या लोकल पुलिस के पास कनेक्ट हो जाएगा।
– इसके अलावा स्मार्ट फोन्स में यूजर की लोकेशन की जानकारी के लिए जीपीएस-बेस्ड एक सिस्टम लगाया जाएगा।
क्या है पैनिक बटन लाने का मकसद?
– पैनिक बटन लॉन्च करने का मेन मकसद महिलाओं की सेफ्टी है।
– इंडियन वायरलेस टेलिग्राफी एक्ट, 1993 के तहत पैनिक बटन के मोबाइल में जरूरी होने की बात कही गई है।
– टेलिकॉम मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद के मुताबिक, ‘टेक्नोलॉजी का मतलब जिंदगी को और बेहतर बनाना है। इसका और अच्छा इस्तेमाल हम तब कर पाएंगे जब इसे महिलाओं की सिक्युरिटी के लिए यूज कर पाएं।’
– ‘हमने डिसीजन लिया है कि 1 जनवरी, 2017 से कोई भी सेल फोन बिना पैनिक बटन के नहीं बिकेगा।’
– हालांकि, इसके चलते मौजूदा मोबाइल फोन्स का क्या होगा, नए नियमों में इसकी कोई चर्चा नहीं की गई है।
– अमेरिका को छोड़कर हर देश में मोबाइल पर इमरजेंसी नंबर ‘112’ होता है।
– इंडियन वायरलेस टेलिग्राफी एक्ट, 1993 के तहत पैनिक बटन के मोबाइल में जरूरी होने की बात कही गई है।
– टेलिकॉम मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद के मुताबिक, ‘टेक्नोलॉजी का मतलब जिंदगी को और बेहतर बनाना है। इसका और अच्छा इस्तेमाल हम तब कर पाएंगे जब इसे महिलाओं की सिक्युरिटी के लिए यूज कर पाएं।’
– ‘हमने डिसीजन लिया है कि 1 जनवरी, 2017 से कोई भी सेल फोन बिना पैनिक बटन के नहीं बिकेगा।’
– हालांकि, इसके चलते मौजूदा मोबाइल फोन्स का क्या होगा, नए नियमों में इसकी कोई चर्चा नहीं की गई है।
– अमेरिका को छोड़कर हर देश में मोबाइल पर इमरजेंसी नंबर ‘112’ होता है।
क्या कहते हैं सेल फोन प्रोवाइडर?
– इंडियन सेल्युलर एसोसिएशन के नेशनल प्रेसिडेंट पंकज महेंद्रू के मुताबिक, ‘महिलाओं को सिक्युरिटी देने के सरकार के फैसले पर पूरी टेलिकॉम इंडस्ट्री, मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनियां और सर्विस प्रोवाइडर सरकार के साथ हैं।’
4 स्टेप में जानिए- कैसे काम करेगा पैनिक बटन?
1) – अगर आप स्मार्टफोन यूजर हैं तो परेशानी में आपको सबसे पहले इमरजेंसी बटन दबाना होगा।
2)-यदि आपके फोन में इमरजेंसी बटन नहीं है तो आप पॉवर बटन को तीन बार दबाकर इसका यूज कर सकते हैं।
3)-स्मार्ट फोन यूजर कीपैड की ‘5’ या ‘9’ नंबर की बटन दबाकर इमरजेंसी कॉल कर सकते हैं।
4)- आपकी ये कॉल या मैसेज सीधे लॉ एन्फोर्समेंट एजेंसी या लोकल पुलिस को मिल जाएगी।
2)-यदि आपके फोन में इमरजेंसी बटन नहीं है तो आप पॉवर बटन को तीन बार दबाकर इसका यूज कर सकते हैं।
3)-स्मार्ट फोन यूजर कीपैड की ‘5’ या ‘9’ नंबर की बटन दबाकर इमरजेंसी कॉल कर सकते हैं।
4)- आपकी ये कॉल या मैसेज सीधे लॉ एन्फोर्समेंट एजेंसी या लोकल पुलिस को मिल जाएगी।