अंतरराष्ट्रीय

कितनी सही है दाऊद को गैंगरीन होने की खबर, छोटा शकील ने किया ये दावा

कराची/मुंबई.अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को गैंगरीन होने की खबर है। इसके चलते उसका पैर काटा जा सकता है। शुगर और हाई ब्लड प्रेसर के मरीज दाऊद के पैर में तीन महीने पहले चोट लगी थी। इसके बाद उसे कराची के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, उसके दाहिने हाथ कहे जाने वाले छोटा शकील ने दावा किया है कि दाऊद पूरी तरह से फिट है। उसने कहा, ”आपकी एजेंसियों के पास गलत खबर है। ये सब अफवाह है। भाई बिल्कुल फिट है। सेहतमंद है।” कैसे लगी थी दाऊद को चोट…
– सीएनएन-न्यूज18 के मुताबिक तीन महीने पहले घर में घूमते हुए 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट के गुनहगार दाऊद के पैर में चोट लग गई थी।
– डॉन को डायबिटीज है। इसके कारण उसकी रिकवरी बहुत स्लो है। उसकी चोट गैंगरीन में बदल गई है।
– डॉक्टरों का कहना है कि अगले 10-12 दिन में अगर बीमारी को कंट्रोल नहीं किया जा सका तो दाऊद की जान बचाने के लिए उसका पैर काट दिया जाएगा।
– दाऊद इस समय चल-फिर नहीं पा रहा है। कराची के पास क्लिफ्टन के उसके पॉश घर में डॉन का इलाज चल रहा है।
– कराची के लियाकत नेशनल हॉस्पिटल और कम्बाइन्ड मिलिट्री हॉस्पिटल कराची के डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।
– डॉक्टरों का कहना है कि जिस तरह की गैंगरीन डॉन को है उससे उसकी जान भी जा सकती है।
– उसके पैर के काफी टीश्यू डेड हो चुके हैं। गैंगरीन के कारण उसके शरीर में जहर फैल सकता है।
– आईएसआई के प्रोटेक्शन में रह रहा दाऊद कराची से बाहर नहीं जा सकता।
– पाकिस्तान आर्मी की हाई लेवल मीटिंग में तय किया गया कि कराची में ही डॉन का इलाज किया जाएगा।
– अगले 10-12 दिन डॉन के लिए बहुत क्रिटिकल हैं। तब तक अगर गैंगरीन पर कंट्रोल नहीं किया जा सका तो दाऊद की जान बचाने के लिए उसका पैर काटा जाएगा।
– इसके बाद उसे बीजिंग से लाकर नकली पैर लगाया जाएगा।
डॉन की मौत से लगेगा भारत को झटका
– अगर दाऊद की पाकिस्तान में मौत होती है तो ये भारत के लिए बड़ा झटका होगा। जो उसे देश लाकर सजा देना चाहता है।
– ऐसा भी हो सकता है कि दाऊद के मौत की कोई ऑफिशियल जानकारी ही न दी जाए। क्योंकि पाक सरकार दाऊद के पाकिस्तान में होने की बात से लगातार इनकार करती रही है।
– दाऊद की मौत 1993 ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिवार के लिए बड़ा झटका होगी। जो सालों से न्याय का इंतजार कर रहे हैं।
हाल ही में सामने आई थी नई फोटो
– दाऊद इब्राहिम की नई फोटो सामने आई थी। इसमें वह काले कोट और पठानी सूट में है।
– 1993 के मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट के बाद ये पहली ऐसी फोटो है, जिसमें वह पूरा नजर आ रहा है।
– कुछ साल पहले कराची में एक भारतीय जर्नलिस्ट ने यह फोटो हासिल की थी। इससे पहले, पिछले साल भी एक फोटो सामने आई थी, जिसमें दाऊद क्लीन शेव्ड नजर आया था।
– फोटो को देखकर ऐसा नहीं लग रहा है कि उसने प्लास्टिक सर्जरी कराई है।
– यह फोटो जर्नलिस्ट विवेक अग्रवाल ने अपनी किताब के लिए कराची से हासिल की है।
– बता दें कि पहले ऐसी खबरें आई थीं कि उसने अपना हुलिया बदल लिया है और इसके लिए प्लास्टिक सर्जरी कराई है।
दाऊद कब भारत से भागा था?
– दाऊद कानून से बचने के लिए 1986 में ही दुबई चला गया था।
– वह शारजाह में होने वाले क्रिकेट मैच के दौरान भी स्टेडियम में दिखाई देता था।
– लेकिन 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट के बाद उसकी कोई फोटो सामने नहीं आई।
– वह पब्लिक फंक्शन्स में भी जाने से बचने लगा। पाकिस्तान ने बाद में उसे अपने मुल्क में रहने की इजाजत दी।
– मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उसे आईएसआई से भी सिक्युरिटी मिली। पाकिस्तान 23 साल से इस आतंकी को अपने यहां पनाह देने की बात नकारता रहा है।
– उसकी पहली पासपोर्ट साइज फोटो पिछले साल अगस्त में और पहली फुल लेंथ फोटो शुक्रवार को सामने आई।

Related Articles

Back to top button