ताजा खबर

दिल्ली पहुंचे पाक के फॉरेन सेक्रेटरी, इन मुद्दों पर हो सकती है भारत से बातचीत

नई दिल्ली.भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत शुरू हो सकती है। पाक के फॉरेन सेक्रेटरी एजाज अहमद चौधरी दिल्ली पहुंच चुके हैं। ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इससे दोनों देशों के बीच कॉम्प्रीहेंसिव बाइलेटरल डायलॉग (CBD) शुरू हो सकता है। दिसंबर में इस्लामाबाद में बातचीत शुरू करने का एलान किया गया था। पठानकोट हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के साथ किसी भी बातचीत से मना कर दिया था। दोनों के बीच पठानकोट हमले को लेकर चर्चा हो सकती है। पठानकोट हमले की जांच को लेकर हो सकती है बातचीत…
– पाक के फॉरेन सेक्रेटरी एजाज अहमद चौधरी हार्ट ऑफ एशिया के ऑफिशियल्स की बैठक में शामिल होंगे।
– हार्ट ऑफ एशिया की बैठक में हिस्सा लेने के बाद चौधरी आज ही रवाना हो जाएंगे।
– माना जा रहा है कि पाकिस्तान के साथ बैठक में भारत पठानकोट हमले की जांच से मुद्दा उठा सकता है।
– 25 दिसबंर को मोदी-नवाज मुलाकात के बाद दोनों देशों के ऑफिशियल्स की ये पहली मुलाकात है।
क्या कहना है भारतीय अफसरों का?
– भारतीय अफसरों की मानें तो बातचीत में टेररिज्म का मुद्दा सबसे अहम हो सकता है।
– भारत पठानकोट हमले की जांच की सिलसिले में एनआईए टीम को पाकिस्तान भेजने की बात उठा सकता है।
– दोनों देशों के बीच सीबीडी शुरू करने को लेकर भी सहमति बन सकती है। इस्लामाबाद में फॉरेन मिनिस्टर सुषमा स्वराज सीबीडी का अनाउंस किया था।
पाक का बैक-डोर बातचीत का मैकेनिज्म
– वहीं पाकिस्तान इसी हफ्ते 5 पूर्व हाईकमिश्नरों को भारत भेजेगा। इनमें सलमान बशीर, शाहिद मलिक और अशरफ काजी शामिल रहेंगे।
– इसे एक तरह से बैक-डोर डायलॉग मैकेनिज्म बताया जा रहा है।
– पाकिस्तान के ये पूर्व हाईकमिश्नर भारत में अपने काउंटरपार्ट्स से मिलेंगे
– इस बातचीत में भारतीय दल की अगुवाई सतिंदर लांबा करेंगे। लांबा पाक में हाईकमिश्नर रह चुके हैं।
– 29 अप्रैल को पाक का ये दल सुषमा स्वराज से भी मुलाकात कर सकता है।
– बता दें कि बशीर, मलिक और काजी का पाक की इंडिया पॉलिसी में अहम रोल रहा है।
– पिछले साल बैंकॉक में एनएसए लेवल की बातचीत में पाक ने इन पूर्व डिप्लोमैट्स से कंसल्ट किया था।

Related Articles

Back to top button