खेल समाचार

वाटसन और डेविड वेज ने मिलकर लपका अविश्वसनीय कैच

बेंगलोर। क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें किस पल क्या हो जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता है। कुछ ऐसा ही नजारा आईपीएल के 11वें मुकाबले के दौरान दिखा जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के शेन वाटसन और डेविड वेज ने मिलकर दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाज श्रेयर अय्यर का अविश्वसनीय कैच लपका।

दरअसल, श्रीनाथ अरविंद ने दिल्ली की पारी के पहले ही ओवर में हवा में शॉट लगाया, जिस पर शेन वाटसन ने मिड ऑन में पीछे की तरफ दौड़ते हुए कैच लपका, लेकिन एक बारगी लगा कि वो शायद बाउंड्री से टच कर जाएंगे, लेकिन उसके बाद जो हुआ वह अकल्पनीय है।

वाटसन को लगा कि वे कैच लपकने के बाद लांग ऑन बाउंड्री के बाहर निकल जाएंगे, इसलिए उन्होंने अंतिम समय में गेंद को अंदर उछाला।

वहीं मिड ऑफ से दौड़ते हुए आए डेविड वेज ने अपनी बाई तरफ लंबी डाइव लगाकर कैच लपका, वे लुढ़क रहे थे लेकिन उन्होंने खुद को बाउंड्री से टच करने से रोक लिया।

Related Articles

Back to top button