खेल समाचार

अर्धशतक जड़ कोहली ने किया ‘अनोखा’ कारनामा

बेंगुलरु। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में है और उनके बल्ले से निकले एक-एक रन विरोधी टीम के लिए मुश्किल पैदा कर रहा है।

भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने अब आईपीएल के 11वें मुकाबले में अब रॉयल चैंलेजर्स बेंगलोर की ओर से खेलते हुए दिल्ली डेयडेविल्स के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के साथ ही एक ही मैदान पर टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं।

बता दें कि दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ विराट कोहली ने 48 गेंद में 7 चौके और 3 छक्के की मदद से शानदार 79 रनों की पारी खेली

टी-20 में एक ही ग्राउंड में सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर:

विराट कोहली ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (भारत) में अब 1653 रन दर्ज हो गए हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है। एस पटेल ने टेंटब्रिज (इंग्लैंड) में 1595 रन बनाने के साथ दूसरे जबकि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (भारत) में ही 1578 रन बनाने के साथ क्रिस गेल तीसरे क्रिकेटर है।

Related Articles

Back to top button