खेल समाचार

चैंपियंस लीग की जगह लेगा मिनी IPL, सितंबर में US में हो सकता है टूर्नामेंट

धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश).बीसीसीआई मिनी आईपीएल शुरू करने के बारे में सोच रहा है। ये मिनी आईपीएल सितंबर में अमेरिका में खेला जा सकता है। इसमें सभी आठ टीमें हिस्सा लेंगी। गुरुवार को बीसीसीआई की धर्मशाला में हुई मीटिंग में इस बारे में बात हुई।
– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिनी आईपीएल को चैंपियंस लीग की जगह शुरू करने के बारे में सोचा जा रहा है।
– बीसीसीआई के एक सूत्र के मुताबिक, इसके लिए क्रिकेट कैलेंडर तैयार किया जा रहा है। वेन्यू अभी तय नहीं है लेकिन यूएस में यह टूर्नामेंट कराने का ऑप्शन है।
– सूत्र बताते हैं कि अमेरिका के अलावा यूएई भी एक और ऑप्शन है, जहां आईपीएल-7 कराया गया था। मिनी आईपीएल के प्रपोजल पर शुक्रवार को भी चर्चा हो सकती है।
– बोर्ड के एक अफसर ने नाम न बताने की शर्त पर कहा- हां, हम मिनी आईपीएल को लेकर चर्चा कर रहे हैं। हम सही वक्त खोजना होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा स्टार प्लेयर्स इसमें खेल सकें।
– टीमें भी इसके लिए तैयार थीं। उनका मानना था कि इससे क्रिकेट को दुनिया के दूसरे देशों में पॉपुलर करने में मदद मिलेगी।
पिछले साल भी हुई थी चर्चा
– बताया जाता है कि बोर्ड इसे पिछले साल भी ऑर्गनाइज करना चाहता था। उस वक्त भी सितंबर में ही मिनी आईपीएल कराने का विचार था जो कि यूएई में ही होता।
– यूएई को लेकर विचार इसलिए किया गया क्योंकि वहां भारतीय लोगों की तादाद काफी है। हालांकि, तब इसमें चार टीमों को खिलाने पर विचार हुआ था।
अनुराग ठाकुर ने पहले ही किया था इशारा
– बीसीसीआई प्रेसिडेंट अनुराग ठाकुर ने अप्रैल में ही आईपीएल के विरोध में लग रही पिटीशनों को देखते हुए नाराजगी जाहिर की थी। ठाकुर ने कहा था कि अगर ऐसा ही होता रहा तो अगला आईपीएल विदेश में करा सकते हैं।
– दरअसल, आईपीएल-9 के महाराष्ट्र और दूसरे राज्यों में होने वाले मैचों के विरोध में कुछ पिटीशन कोर्ट्स में लगाई गईं थीं।
– इनमें कहा गया था कि ये राज्य सूखे से जूझ रहे हैं और आईपीएल में पानी की बर्बादी होती है।
– तब अनुराग ठाकुर बीसीसीआई सेक्रेटरी थे। उन्होंने कहा था कि अगले सीजन के लिए भारत के साथ विदेशों में भी सही जगहें तलाश की जा सकती हैं।
– महाराष्ट्र में सूखे के वजह से आईपीएल-9 के 12 मैच दूसरे वेन्यूज पर शिफ्ट किए गए थे।
– 2009 और 2014 में भी लोकसभा चुनावाें के कारण आईपीएल का विदेशों में हो चुका है।
– 2009 में पूरा आईपीएल साउथ अफ्रीका में खेला गया था, जबकि 2014 में शुरुआती 15 दिनों में खेले गए मैच यूएई में हुए थे।

Related Articles

Back to top button