आगरा

सपा में बढ़ी रार-अब एक और पूर्व जिलाध्यक्ष पर एफआईआर पूर्व जिलाध्यक्ष रामसहाय के करीबी ने पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल पर लगाया धमकाने का आरोप

आगरा । पीडीए के मुख्य घटक समाजवादी पार्टी की आगरा इकाई के कार्यकतार्ओं में आपसी फूट बढ़ती जा रही है। पूर्व जिलाध्यक्ष रामसहाय यादव के करीबी संदीप ने आगरा के थाना ताजगंज में पूर्व जिला उपाध्यक्ष सत्यभान यादव और पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल बघेल के खिलाफ जान से मारने की धमकी और मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है।
इससे पहले सत्यभान यादव पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष रामसहाय यादव सहित 4 लोगों पर जानलेवा हमला और धमकाने के संबंध में थाना ताजगंज में एफआईआर दर्ज करा चुके हैं।
जगदीशपुरा, नई आबादी बोदला निवासी संदीप ने 19 जुलाई को थाना ताजगंज में सपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सत्यभान यादव और पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल के खिलाफ एफआईआर कराई है।
संदीप का कहना है कि सत्यभान और रामगोपाल बघेल काफी से प्रार्थी और रामसहाय यादव, पवन यादव से रंजिश मानते हैं। 8 जुलाई को सत्यभान ने शाम लगभग 5.15 बजे मुझे गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी।
9 जुलाई को रामगोपाल और सत्यभान ने दोपहर लगभग 12 बजे मुझे बिचपुरी-बोदला रोड पर खाली जगह पर पकड़ लिया। अवैध असलाह दिखाते हुए डराया-धमकाया और जान से मारने की धमकी दी।
संदीप ने बताया कि चिल्लाने पर भीड़ कुछ राहगीर एकत्रित हो गए, उन्होंने मुझे बचाया।
इससे पहले 15 जुलाई को समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सत्यभान यादव ने पूर्व जिलाध्यक्ष राम सहाय यादव सहित 4 लोगों पर जानलेवा हमला कराने और धमकाने का आरोप लगाया था।
इस मामले में थाना ताजगंज में एफआईआर दर्ज हो गई है। पीड़ित का कहना है कि खेत पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर धमकी दी।
पूर्व जिला उपाध्यक्ष ने मोबाइल और सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकियां मिलने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस आयुक्त से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
थाना ताजगंज अंतर्गत बुढ़ाना निवासी सत्यभान यादव इस मामले में पुलिस आयुक्त दीपक कुमार को प्रार्थना पत्र दिया था। इसके बाद थाना ताजगंज में सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राम सहाय यादव, लखेंद्र यादव उर्फ लख्खो, पवन यादव सहित 4 अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर कराई थी।

Related Articles

Back to top button