अंतरराष्ट्रीय
हिरासत में नहीं है पठानकोट हमले का गुनहगार मसूद अजहर, PAK में हुआ एक्टिव
इस्लामाबाद.जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मौलाना मसूद अजहर पाकिस्तान में आजाद घूम रहा है। पठानकोट हमले के बाद पाकिस्तान ने दावा किया था कि अजहर को हिरासत में लिया गया है लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट में पाकिस्तान के इस दावे को गलत करार दिया गया है। ये भी कहा गया है कि हमलों के बाद जैश फिर से एक्टिव हो गया है। यह आतंकी संगठन अब नए सेंटर्स बना रहा है। वह अपनी ताकत बढ़ा रहा है। किसी प्रोटक्टिव कस्टडी में नहीं है मसूद अजहर…
– अंग्रेजी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने एक पाकिस्तानी सिक्युरिटी अफसर के हवाले से मसूद अजहर के बारे में यह दावा किया है।
– इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पठानकोट अटैक के बाद मसूद को प्रोटक्टिव कस्टडी में नहीं लिया गया था, जैसा कि इस बारे में दावा किया जा रहा था।
– रिपोर्ट में कहा गया है कि जैश सरगना को हिरासत में तो नहीं लिया गया लेकिन एजेंसियां जब चाहें उसे पकड़ सकती हैं क्योंकि वह बराबर उनकी नजर में है।
– इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पठानकोट अटैक के बाद मसूद को प्रोटक्टिव कस्टडी में नहीं लिया गया था, जैसा कि इस बारे में दावा किया जा रहा था।
– रिपोर्ट में कहा गया है कि जैश सरगना को हिरासत में तो नहीं लिया गया लेकिन एजेंसियां जब चाहें उसे पकड़ सकती हैं क्योंकि वह बराबर उनकी नजर में है।
अल-कायदा भी एक्टिव
– रिपोर्ट में कहा गया है कि ईस्टर पर लाहौर में हुए ब्लास्ट में 70 लोगों के मारे जाने के बाद जैश पर कुछ सख्ती की गई थी। सदर्न पंजाब प्रॉविंस में जैश की मजबूत पकड़ मानी जाती है और बहावलपुर में इस आतंकी संगठन का हेडक्वॉर्टर है।
– इसी इलाके में अल-कायदा भी एक्टिव है और खास बात ये भी है कि यहीं पाकिस्तान आर्मी की 31वीं कॉर्प्स का हेडक्वॉर्टर है।
– इसी इलाके में अल-कायदा भी एक्टिव है और खास बात ये भी है कि यहीं पाकिस्तान आर्मी की 31वीं कॉर्प्स का हेडक्वॉर्टर है।
यानी पाकिस्तान ने भारत को धोखा दिया
– मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पठानकोट हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर दबाव डाला था कि वो जैश के खिलाफ एक्शन ले। लेकिन पाकिस्तान ने कोई कार्रवाई नहीं की।
– अजहर बहावलपुर के ही एक चार मंजिला मदरसे में आराम से रह रहा है और वहां उसकी सिक्युरिटी के लिए गार्ड्स तैनात हैं।
– जैश के एक आतंकी ने कहा- हम जिहादी हैं और अपनी पहचान छुपाने में यकीन नहीं रखते। उसने ये भी कहा कि हम पाकिस्तान में हमले नहीं करते।
– अजहर ने जिहाद पर कई किताबें भी लिखी हैं। एक किताब में उसने कहा है कि भारत, अमेरिका और इजराइल इस्लाम के दुश्मन हैं।
– पंजाब प्रॉविंस के एक मिनिस्टर रियाज हुसैन पीरजादा ने अखबार को बताया- हम ऑपरेशन सिर्फ उनके खिलाफ ही चलाते हैं जो आर्मी या पुलिस को टारगेट करते हैं।
– पीरजादा ने माना कि मदरसों को फाइनेंस भी मिलता है और ये बढ़ भी रहे हैं।
– रिपोर्ट में पाकिस्तान के एक रिटायर्ड आर्मी का हवाला देते हुए बताया गया है कि जैश और लश्कर-ए-तैयबा के खिलाफ एक्शन नहीं होता और इनकी वजह से लोकल टेरेरिस्ट ऑर्गनाइजेशन बच जाते हैं।
– अजहर बहावलपुर के ही एक चार मंजिला मदरसे में आराम से रह रहा है और वहां उसकी सिक्युरिटी के लिए गार्ड्स तैनात हैं।
– जैश के एक आतंकी ने कहा- हम जिहादी हैं और अपनी पहचान छुपाने में यकीन नहीं रखते। उसने ये भी कहा कि हम पाकिस्तान में हमले नहीं करते।
– अजहर ने जिहाद पर कई किताबें भी लिखी हैं। एक किताब में उसने कहा है कि भारत, अमेरिका और इजराइल इस्लाम के दुश्मन हैं।
– पंजाब प्रॉविंस के एक मिनिस्टर रियाज हुसैन पीरजादा ने अखबार को बताया- हम ऑपरेशन सिर्फ उनके खिलाफ ही चलाते हैं जो आर्मी या पुलिस को टारगेट करते हैं।
– पीरजादा ने माना कि मदरसों को फाइनेंस भी मिलता है और ये बढ़ भी रहे हैं।
– रिपोर्ट में पाकिस्तान के एक रिटायर्ड आर्मी का हवाला देते हुए बताया गया है कि जैश और लश्कर-ए-तैयबा के खिलाफ एक्शन नहीं होता और इनकी वजह से लोकल टेरेरिस्ट ऑर्गनाइजेशन बच जाते हैं।
कौन है मसूद अजहर
– मसूद अजहर वही आतंकी है, जिसे 1999 में हाईजैक हुए इंडियन एयरलाइन्स के प्लेन को छुड़ाने अफगानिस्तान के कंधार ले जाकर रिहा किया गया था।
– पठानकोट के एयरबेस पर हमला करने वाले आतंकियों ने पाकिस्तान के बहावलपुर में सैटेलाइट फोन के जरिए बातचीत की थी।
– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजहर बहावलपुर में ही रहता है। यहीं जैश के आतंकियों को ट्रेनिंग देता है। पाकिस्तानी एजेंसियों ने उसे वहीं से हिरासत में लिया।