ताजा खबर

पुलिस वाले की गाड़ी से टकराई सैफई के नेता जी की स्कॉर्पियो, वसूले ढाई हजार रुपए

आगरा. खुद को सैफई का बताने वाले सपा नेता राजीव यादव की स्कार्पियो गाड़ी ने बैटरी रिक्शा में टक्‍कर मार दी। यह रकाबगंज थाने में तैनात एक सि‍पाही की बहन तरन्‍नुम का था और उस पर पुलि‍स लि‍खा था। गाड़ी का पिछला बंपर टूटने पर सपा नेता ने थाने में शि‍कायत की। इससे रि‍क्‍शा को थाने में जमा कर लि‍या गया।
वहां पुलि‍स ने ढाई हजार रुपए का हर्जाना नेताजी को दि‍लाकर दोनों पक्षों में समझौता करवा दि‍या। नेता जी ने पैसे लेने के बाद रिक्शा वाली महिला तरन्नुम द्वारा बाहर जाकर ज्यादा पैसे देने की कहानी सुनाने का डर जताया। उनके आग्रह पर पुलिस ने तरन्नुम द्वारा ढाई हजार भरपाई देने पर लिखित में समझौता करवा दिया।
पुलि‍स ने रि‍क्‍शा छोड़ दि‍या। यह कॉमर्शियल है और एमजी रोड पर चलाना प्रतिबंधित है। किसी भी कॉमर्शियल वाहन पर नेमप्लेट लगाना भी गैरकानूनी है। बताते चलें कि‍ एमजी रोड पर जिलाधिकारी के आदेश से ऑटो और बैटरी रिक्शा प्रतिबंधित है। सिर्फ बस चलती हैं। आरोप है कि‍ मि‍लीभगत के आधार पुलिस की कथित पर्ची कटवा कर ऑटो और बैटरी रिक्शा एमजी रोड पर फर्राटे भरते रहते हैं। इस संबंध में हरीपर्वत थाना प्रभारी राजा सिंह ने घटना की जानकारी नहीं होने की बात कही।

Related Articles

Back to top button