आगरा

गांववालों ने कराई गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड की शादी: आगरा में दोनों को मिलते पकड़ा

फतेहाबाद। आगरा में एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके गांव पहुंचा। दोनों को खेत में मिलते हुए कुछ गांववालों ने देख लिया। इसके बाद गांव वाले शादी कराने के लिए दोनों को मंदिर ले गए। मंदिर में युवक-युवती ने भगवान को साक्षी मानकर एक-दूसरे को जयमाला पहनाई।
इसके बाद युवक ने युवती की मांग में सिंदूर भरा। इसके बाद गांव वालों ने युवती को युवक के साथ विदा कर दिया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है।
फतेहाबाद के पलटुआ पुरा गांव में लक्ष्मण सिंह (22) रहता है। वह एक मोबाइल की दुकान पर काम करता है। लक्ष्मण का बीते एक साल से शाहबेद गांव में रहने वाली प्रीति (20) से अफेयर चल रहा था। बीएससी की पढ़ाई पूरी कर चुकी प्रीति गांव में अपनी मां पुष्पा देवी के साथ रहती है। पिता पवन कुमार दिल्ली में काम करते हैं। महीने-महीने में घर आते-जाते रहते हैं।
करीब 1 साल पहले प्रीति फतेहाबाद में मोबाइल की दुकान पर अपने मोबाइल का टूटा हुआ डिस्प्ले ठीक करने गई थी। उसी दुकान पर लक्ष्मण काम करता है। इस दौरान दोनों के बीच फोन नंबर का आदान-प्रदान हुआ। फिर धीरे-धीरे बात होने लगी। फिर दोनों के बीच प्यार हो गया।
मंगलवार को प्रीति ने लक्ष्मण को फोन करके मिलने के लिए बुलाया था। लक्ष्मण 8 किलोमीटर की दूरी तय करके प्रीति के गांव पहुंचा। दोनों गांव के बाहर मिले। तभी वहां से गुजर रहे गांववालों ने उन्हें पकड़ लिया।
गांववालों ने दोनों के परिवारवालों को बुलाया। लेकिन, लक्ष्मण के घरवाले नहीं आए। इस पर गांववालों ने उससे सही बात पूछी। पहले तो वह कुछ नहीं बोला, लेकिन काफी जोर देने पर लक्ष्मण ने पूरी बात बताई। उसने बताया- 4 महीने पहले दूसरे गांव की लड़की से मेरी सगाई हो चुकी है। इस वजह से मेरे घरवालों नहीं आ रहे हैं। वो मेरी और प्रीति की शादी के लिए राजी नहीं हैं।
ग्रामीणों ने जब लक्ष्मण पर काफी दबाव बनाया, तो उसने अपने मामा राजकुमार को फोन किया। इसके बाद मामा गांव में पहुंचे।
इधर, प्रीति के घरवाले भी गांव में बने देवी मां के मंदिर पहुंचे। लक्ष्मण और प्रीति दोनों ने जो कपड़े पहने हुए थे, उन्हीं कपड़ों में मंदिर में शादी के लिए पहुंचे। वहां गांववालों ने जयमाला डलवाकर और मांग में सिंदूर भरवा कर दोनों की शादी कराई।
शादी के बाद लक्ष्मण और प्रीति ने भगवान का आशीर्वाद लिया। लड़के पक्ष से मामा राजकुमार और लड़की पक्ष से फूफा राजेश ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया।
इसके बाद गांव से प्रीति को लक्ष्मण के साथ बाइक पर बिठाकर विदा किया गया। शादी के बाद प्रीति और लक्ष्मण मामा राजकुमार के ही गांव गए हैं। शादी देखने के लिए मंदिर में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच किसी ने इस पूरी शादी का वीडियो बना लिया।
दरअसल, पहले ही दोनों के परिवारों को लक्ष्मण और प्रीति की लवस्टोरी के बारे में पता था। प्रीति के घरवालों ने लक्ष्मण के घरवालों से शादी करने की बात रखी थी। लेकिन, दहेज में 5 लाख रुपए मांगने की वजह से प्रीति के घरवाले पीछे हट गए थे।
यही वजह है कि ऐसे में मौका पाकर लड़की पक्ष एकदम राजी हुआ और तुरंत मंदिर में प्रीति-लक्ष्मण की शादी करा दी।

Related Articles

Back to top button