दिलीप कुमार की हालत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

मुंबई।

सिनेमा जगत के सरताज 93 वर्षीय अभिनेता दिलीप कुमार को हाल ही में मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्हें आईसीयू में रखा गया था।

अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक उनके सीने में इंफेक्शन की वजह से सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। दिलीप कुमार के पारिवारिक मित्र नायर के अनुसार, दिलीप कुमार को काफी तेज बुखार चढ़ गया था इसलिए हम उन्हें अस्पताल ले आए।

अब वह ICU से बाहर हैं और अब उन्हें समान्य वार्ड में रखा गया है। दिलीप कुमार को 1995 में ‘दादा साहब फाल्के’ सम्मान प्रदान किया गया, जबकि 1998 में पाकिस्तान के सर्वोच्च सम्मान ‘निशान ए इम्तियाज’ से नवाजा गया। उन्हें 8 बार फिल्म फेयर के अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।