पाक PM शरीफ की लगी बोली, भारतीय लोग नहीं खरीद सकते

ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल ईबे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बेचने की बोली 62 लाख रुपए में लग रही है। शरीफ को यूजलेस पीएम बताते हुए ईबे पर शरीफ की बोली लगाई गई है। हालांकि खबर लिखे जाने तक इस विज्ञापन को ईबे से हटा लिया गया।

ईबे की साइट पर लिखा है ‘यूजलेस पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ फॉर सेल।’ विज्ञापन में लिखा है, ‘इस्तेमाल किए जा चुके पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ बिकने के लिए तैयार, इनकी अब और जरूरत नहीं है। खरीदने वाले को ट्रांसपोर्ट का इंतजाम खुद करना होगा।’ डिलीवरी ऑप्शन में लिखा गया है कि भारत में डिलीवरी नहीं की जा सकती है।

विज्ञापन में आगे लिखा है, ‘इस प्रोडक्‍ट की पूरी रेंज है और इनका परि‍वार जेनेटिक रूप से खराब और भ्रष्‍ट है। ये वर्किंग कंडीशन में नहीं है। ये कभी काम नहीं करता। ये जन्म से ही खोटा और भ्रष्ट है। इसे खरीदें और छोटे पैक में इसी के जैसे आइटम शाहबाज शरीफ को मुफ्त दिया जाएगा और ये आइटम ड्रामा करने और दमदार भाषण देने में अच्छा है लेकिन किसी काम का नहीं है।

आगे लिखा है कि यह आइटम पाकिस्तान से ज्यादा इंग्लैंड, अमेरिका और तुर्की में पाया जाता है। सभी प्रॉपर्टी, बिजनेस और फैमिली लंदन में है लेकिन अब भी पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बने रहना चाहता है।